Uttar Pradesh

UP में तेज हुआ डिजिटल अटेंडेंस का विरोध, आगरा में 109 शिक्षकों ने दिया सामूहिक इस्तीफा, व्हाट्सएप ग्रुप भी छोड़ा

हाइलाइट्सडिजिटल अटेंडेंस के खिलाफ यूपी के शिक्षकों का विरोध लगातार तेज हो रहा हैशिक्षक इसे काला कानून बताकर वापस लेने की मांग कर रहे हैंआगरा. 8 जुलाई से लागू डिजिटल अटेंडेंस के खिलाफ यूपी के शिक्षकों का विरोध लगातार तेज हो रहा है. शिक्षक इसे काला कानून बताकर वापस लेने की मांग कर रहे हैं. डिजिटल अटेंडेंस के खिलाफ आगरा के शिक्षक आर-पार की लड़ाई के मूड में दिख रहे हैं. सोमवार को आगरा के तीन ब्लॉक के 109 संकुल शिक्षकों ने सामूहिक तौर पर खंड शिक्षा अधिकारी को इस्तीफा सौंप दिया. साथ ही सभी विभागीय व्हाट्सएप ग्रुप से भी लेफ्ट हो गए.यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष केशव प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को 109 शिक्षकों ने अपना सामूहिक इस्तीफा खंड शिक्षा अधिकारी को सौंपा है, ब्लॉक एत्मादपुर के 40, फतेहाबाद के 44 व बाह के 25 सानुकूल शिक्षक शामिल है. साथ ही अब तक 2000 से अधिक शिक्षकों ने विभागीय व्हाट्सएप ग्रुप से खुद को अलग कर लिया है. केशव दीक्षित ने बताया कि मंगलवार को भी उनका विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.बता दें कि उत्तर प्रदेश के कई जिलों में सैकड़ों की संख्या में शिक्षकों ने ऑनलाइन हाजिरी के खिलाफ जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. साथ ही कहा कि जब तक उनकी पुरानी मांगें नहीं मानी जाती तब तक वे डिजिटल अटेंडेंस की व्यवस्था को लागू नहीं होने देंगे.FIRST PUBLISHED : July 16, 2024, 06:28 IST

Source link

You Missed

Scroll to Top