Uttar Pradesh

बहन के साथ स्कूल गया भाई, छुट्टी के बाद घर पहुंची लड़की, मां ने पूछा- बेटा कहां रह गया, जवाब सुन छूटे पसीने

प्रयागराज. संगम नगरी प्रयागराज के यमुनापार इलाके में एक प्राथमिक विद्यालय में शिक्षकों की लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है. प्राथमिक विद्यालय लोहरा में शिक्षकों की लापरवाही के चलते एक 4 वर्षीय बच्चा शिवांश पाल घंटों स्कूल में बंद रहा. छुट्टी के वक्त जल्दी भागने के चक्कर में शिक्षकों ने बच्चे को स्कूल में ही बंद कर दिया और अपने घर चले गए. स्कूल में बंद हुआ बच्चा शिवांश अपनी बहन शिवानी के साथ स्कूल गया था‌. हालांकि स्कूल में उसका इनरोलमेंट नहीं था. जब बच्चा घर नहीं पहुंचा तो फिर उसके माता-पिता और परिजनों ने तलाश शुरू की. लेकिन परिजनों को बच्चा कहीं नहीं मिला. जिसके बाद दोपहर दो बजे के आस-पास गांव के ही एक युवक अनूप को स्कूल के अंदर बच्चे के होने की आहट मिली.

7 बार काट चुका सांप… विकास के घर पहुंची टीम तो लटका था ताला, डॉक्टर ने किया दूध का दूध और पानी का पानी

अनूप स्कूल की बाउंड्री वॉल फांदकर अंदर गया. उसने देखा कि बच्चा रो रहा था. तत्काल युवक ने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी. कुछ ही देर में गांव के लोग और बच्चे के परिजन भी मौके पर पहुंच गये. बीएसए के निर्देश पर शिक्षकों ने स्कूल पहुंचकर ताला खोला. जिसके बाद परिजनों और ग्रामीणों ने बच्चे को स्कूल से सुरक्षित बाहर निकाला. घटना को लेकर परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश हैं. लोगों ने बेसिक शिक्षा अधिकारी से लापरवाह शिक्षकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

ग्रामीणों का आरोप है कि विद्यालय बंद होने का समय 2 बजे है. इसके बावजूद सभी अध्यापक 11.30 बजे तक ही विद्यालय बंद कर चले गए थे. ग्रामीणों ने इसकी भी जांच की मांग की है. ग्रामीणों के मुताबिक, प्राथमिक विद्यालय लोहरा, मेजा में तैनात सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं लेट लतीफ आने के आदी हैं. इसके साथ ही स्कूल भी जल्द बंद कर चले जाते हैं. ग्रामीणों का कहना है कि कई बार उच्च अधिकारियों से शिकायत की गई किन्तु कोई समाधान नहीं हुआ.

हेड मास्टर और शिक्षिका सस्पेंडवहीं इस मामले का बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने संज्ञान लिया है. बीएसए के मुताबिक, प्राथमिक विद्यालय लोहरा मेजा में हेडमास्टर समेत कुल चार शिक्षक तैनात हैं. हेडमास्टर सरकारी ड्यूटी पर गई हुई हैं, जबकि एक अन्य शिक्षिका मैटरनिटी लीव पर है. बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने प्रभारी हेड मास्टर जूली और एक अन्य शिक्षिका ललिता को सस्पेंड कर मामले में जांच बैठा दी है.
Tags: Prayagraj News, UP newsFIRST PUBLISHED : July 15, 2024, 18:07 IST

Source link

You Missed

Scroll to Top