हरिकांत शर्मा / आगरा : हनीमून पर गए पति-पत्नी के बीच में उस वक्त विवाद हो गया, जब पत्नी ने बीयर और व्हिस्की पीने से इनकार कर दिया. मामला आगरा का है. मल्टीनेशनल कंपनी में काम करने वाले पति पर पत्नी ने आरोप लगाया कि पति उसे बीयर और व्हिस्की पीने के लिए दबाव बना रहा था. उसने इंकार कर दिया तो झगड़ा हो गया. हनीमून से लौटने के बाद पत्नी मायके आ गयी. जिसके बाद मामला पुलिस परामर्श केंद्र पहुंचा.थाना ताजगंज राजपुर चुंगी क्षेत्र के रहने वाली एक युवती की शादी ग्वालियर में हुई थी .उसका पति मल्टीनेशनल कंपनी में काम करता है. इन दिनों वह कनाडा में है .पत्नी का आरोप है कि वह पति के साथ हनीमून पर विदेश गई थी. वहां रात में पति ने बीयर और व्हिस्की पीने को कहा .इस पर उसने मना कर दिया कि वह नहीं पी सकती. उसके परिवार में अब तक किसी ने शराब को हाथ भी नहीं लगाया.इसके बाद उसका पति से विवाद हो गया. पत्नी का कहना है कि ससुराल में संस्कार नहीं अपनाए जाते. हनीमून से लौटने के बाद बियर न पीने से नाराज पति रोज झगड़ा करने लगा है .अब वह मायके में आ गई है. परिवार के लोगों ने पति को समझने की कोशिश की. लेकिन वह सुनने को तैयार नहीं है. परिवार परामर्श केंद्र काउंसलर अमित गौड़ ने बताया कि सुलह का प्रयास किया जा रहा है .दोनों को अगली तारीख पर बुलाया है.FIRST PUBLISHED : July 15, 2024, 10:12 IST
लखनऊ के उद्योगपति ने PTR के पेट्रोलिंग रोड को बनाया डंपिंग ग्राउंड! तोड़े जंगल के हर नियम, फिर भी…
Last Updated:December 22, 2025, 14:21 ISTPilibhit Tiger Reserve News : पीलीभीत टाइगर रिज़र्व में नियमों की खुलेआम अनदेखी…

