Uttar Pradesh

भतीजे ने चापड़ से काटकर की चाची की नृशंस हत्या, थाने पहुंचकर खुद किया सरेंडर, पुलिस के उड़े होश

कौशांबी. उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. भतीजे ने सगी चाची की हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद चपड़ लेकर थाने पहुंचा और खुद को सरेंडर कर दिया. पुलिस हत्यारोपी को हिरासत में लेकर घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर घटना की छानबीन शुरू कर दी. हत्या की यह सनसनीखेज वारदात चरवा थाना क्षेत्र के समसपुर गांव की है.जानकारी के मुताबिक, चरवा थाना इलाके के समसपुर गांव का रहने वाला मनफूल ने किसी बात पर अपनी सगी चाची संगीता देवी से विवाद हो गया. दोनों के बीच बात इतनी बड़ी की भतीजे ने चापड़ से काटकर चाची की नृशंस हत्या कर दी. हत्या की वारदात के बाद आरोपी शख्स चापड़ लेकर थाने पहुंचा और खुद को सरेंडर कर दिया. दिनदहाड़े हुई हत्या की इस जघन्य वारदात के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.सूचना के बाद पुलिस फोर्स के साथ अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बहरहाल हत्या की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है. पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है. वहीं ग्रामीणों के मुताबिक, आरोपी मनफूल और संगीता देवी के बीच किसी पारिवारिक विवाद को लेकर काफी समय से तनाव चल रहा था. पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है.FIRST PUBLISHED : July 14, 2024, 20:27 IST

Source link

You Missed

Scroll to Top