विकाश कुमार/बांदा: यूपी में रोडवेज बसों के यात्रियों से किराया तो पूरा वसूला जाता है और कई बार प्राइवेट बसों से भी ज्यादा किराया लिया जाता है, लेकिन लोगों को जरूरी सुविधा तक नहीं दी जाती. कभी ठंड में जब खिड़की बंद होनी चाहिए तो बंद नहीं होती और गर्मी में जब लोग खिड़की खोलना चाहते हैं तो खुलती नही हैं और बरसात का तो कहना ही क्या. कभी छत से पानी टपकता है तो कभी पूरी बस ही तालाब बन जाती है. रोजवेज बस में होने वाली इन असुविधाओं के वीडियो भी वायरल होते रहते हैं. अब एक और वीडियो वायरल हो रहा है.सरकारी बस की छत से चूने लगा पानीमामला बांदा-चित्रकूट रूट का है. यहां UP 90 T 3785 नंबर वाली रोडवेज बस के अंदर बारिश का पानी टपकने का वीडियो वायरल हो रहा है. पानी टपकने से बस के यात्री खड़े होकर सफर करते दिख रहे हैं. यह बस चित्रकूट से बांदा आ रही थी और उस बीच बारिश हो रही थी. बारिश का पानी बस के भीतर टपक रहा था. पानी टपकता देख सीट पर बैठा यात्री पहले तो इधर-उधर देखता है और जब उसको पता चलता है कि पानी बस से ही टपक रहा है तो वह अपनी सीट से उठ जाता है. इसी बीच किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पूरा किराया देने के बाद इस तरह से होने वाली असुविधाओं को लेकर यात्रियों में नाराजगी भी है.भीग गया यात्रियों का सामानबस में यात्रा कर रहे यात्री रामविलास ने जानकारी देते हुए बताया कि वह यूपी की रोडवेज बस में बैठे थे. तभी अचानक रास्ते में बारिश होने लगी और बारिश से उसकी छत से अंदर पानी टपकने लगा. इससे वह भीग गए और अंदर रखा उनका सारा सामान भी भीग गया.FIRST PUBLISHED : July 14, 2024, 20:46 IST
Yogi’s ‘do namune’ jibe backfires as Akhilesh calls remark a BJP self-goal
He went on to add, “I think the same thing is happening with your ‘Babua’. He will also…

