अयोध्या : भगवान राम की नगरी में आज देश और विदेश के जाने-माने जादूगरों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया. दो दिन तक अयोध्या में जादूगरों का समागम चल रहा है. जिसमें जादूगर शामिल हुए हैं. 200 से ज्यादा जादूगर इस समय राम की नगरी में मौजूद हैं. जादूगरों ने चमत्कारी तौर पर खाली हाथ से भगवान राम लला के दर्शन मार्ग पर जय श्री राम लिखे हुए ध्वज को दिखा करके अपनी कला का प्रदर्शन किया. रामलला के दर्शन करने के लिए हिंदू जादूगर ही नहीं मुस्लिम जादूगर भी पहुंचे हैं, जिन्होंने खुद को सौभाग्यशाली बताते हुए रामलला का आशीर्वाद लेने की बात कही है.इसके अलावा विदेश से भी जादूगर अयोध्या आए हैं, जो अपनी कला का प्रदर्शन राम की नगरी में कर रहे हैं. भगवान राम का दर्शन करने पहुंचे जादूगरों ने सूक्ष्म रूप से भगवान के जय श्री राम के नारे के साथ ध्वज को प्रकट भी किया. लेकिन विस्तृत रूप से अब यह कार्यक्रम राम कथा मंडपम में शाम को किया जाएगा. परिवार के संग अयोध्या पहुंचे 200 से ज्यादा जादूगर जिसमें विदेशी जादूगर भी शामिल हैं.इस दौरान नेपाल से आए जादूगर ने कहा कि हम सृष्टि के निर्माता के सामने अपने कला का प्रदर्शन करेंगे यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है. मंदिर निर्माण के बाद आज अयोध्या पहुंचे और परिवार के साथ रामलला के दर्शन कर रहे हैं. अयोध्या में आयोजित दो दिवसीय जादूगर समागम का आज आखिरी दिन है और आज यह समागम समाप्त होगा.देश और विदेश से आए जादूगरों ने अपनी अपनी कला का प्रदर्शन तो किया ही रामलला के दर्शन भी किए. इनमें कुछ मुस्लिम भी शामिल थे. मुस्लिम जादूगर मोहम्मद हाशिम ने कहा कि हम भगवान के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लेने आए हैं और आशीर्वाद लेकर के अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे.FIRST PUBLISHED : July 14, 2024, 15:48 IST
All five convicts sentenced to life imprisonment
The court also ordered that the total fine amount be equally distributed between the two rape survivors.The horrific…

