Uttar Pradesh

3 साधुओं पर अटकी शक की सुई, लोग बोले-आधार दिखाओ, नाम देखते ही मच गया हंगामा, कुछ और ही निकला माजरा

मेरठः उत्तर प्रदेश के मेरठ में गजब हो गया. यहां शहर में भीड़भाड़ वाले इलाके में तीन साधु बैठे थे. लोगों को उन्हें देखकर अचानक शक होने लगा. इस पर उनसे आधार कार्ड दिखाने के लिये कहा. जैसे ही एक साधु ने आधार कार्ड दिखाया. तो लोग बौखला गये. उसके पास बच्चे का आधार कार्ड था, जिस पर शकील लिखा हुआ था. उसके बाद साधुओं की जमकर पिटाई कर दी. हालांकि पुलिस ने पूरी गुत्थी सुलझाकर पिटाई करने वाले 2 युवकों को गिरफ्तार किया है.

मेरठ में नाथ संप्रदाय के साधुओं की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बच्चा चोर समझ कर इलाके के लोगों ने साधुओं को बुरी तरह पीट डाला. जिसके बाद वीडियो भी बनाया गया. पिटाई के बाद साधुओं को पुलिस को सौंप दिया गया. हालांकि, पुलिस ने जब जांच की तो साधु सही निकले. इसके बाद उन्हें बाइज्जत रवाना कर दिया गया और पीटने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

यह भी पढ़ेंः UP Uttarakhand Live News Updates: यूपी में बाढ़ का साया, संकट में 17 जिलों के 4 लाख लोग, उत्तराखंड में खतरे में पातालगंगा सुरंग, पढ़ें अपडेट्स

मामला मेरठ के लिसाड़ी थाना इलाके का है. जहां पर कम उम्र के साधुओं पर लोगों को शक हुआ. जिसके बाद कुछ लोगों ने उनके आधार कार्ड चैक किये. सुनील नाम के साधु के पास एक शमीम नाम के बच्चे का आधार कार्ड मिलने पर पूरा मामला मारपीट में तब्दील हो गया. जिसके बाद बच्चा चोर होने के शक में साधुओं को बुरी तरह पीट दिया गया. इतना ही नहीं बल्कि अराजक तत्वों ने पिटाई का वीडियो भी बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया.

एसपी सिटी मेरठ आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि लोगों ने साधुओं को पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने जब इस मामले की जांच की तो हकीकत सामने आ गई. ये तीनों साधु नाथ संप्रदाय से जुड़े हैं. जिन्हें जांच के बाद बाइज्जत रवाना कर दिया गया. वहीं, मामले में मुकदमा दर्ज करने की तैयारी की जा रही है. पिटाई करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है. इस मामले में अन्य कई लोग और गिरफ्तार किया जा सकते हैंय नाथ संप्रदाय के साधुओं की पिटाई को लेकर मेरठ से लेकर शासन तक हड़कंप का माहौल है. मामले की बारीकी से जांच की जा रही है.
Tags: Meerut news, UP news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : July 14, 2024, 13:50 IST

Source link

You Missed

Scroll to Top