Uttar Pradesh

वर्ल्ड क्लास इंटीग्रेटेड पैसेंजर हैंडलिंग का हब होगा बोड़ाकी, 358 एकड़ में हो रहा विकसित

सुमित राजपूत/नोएडा: उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्ध नगर के ग्रेटर नोएडा के बोड़ाकी को वर्ल्ड क्लास इंटीग्रेटेड पैसेंजर हैंडलिंग फैसिलिटी के रूप में विकसित किया जा रहा है. दादरी में मल्टी मोडल लॉजिस्टिक्स हब और ग्रेटर नोएडा में ही इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप के विकास कार्यों को भी गति दी जा रही है.

इसके साथ ही दिल्ली-हावड़ा रेल रूट पर स्थित बोड़ाकी को एनएच-91 से भी जोड़ा जाएगा. ऐसे में बोड़ाकी को रेलवे, हाइवे, बस टर्मिनल और मेट्रो से जोड़कर सिंगल प्वॉइंट कनेक्टिविटी वेन्यू के तौर पर विकसित करने की तैयारी है, जिससे पूरा क्षेत्र विकास की ओर अग्रसर होता रहे.

358 एकड़ में विकसित होगा ट्रांसपोर्ट हबबता दें कि बोड़ाकी को 358 एकड़ क्षेत्र में मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब के तौर पर विकसित किया जा रहा है. यहां इंटर स्टेट बस टर्मिनल और लोकल बस टर्मिनल के विकास के लिए मास्टर डीटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) नेशनल इंडस्ट्रियल कॉरीडोर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (एनआईसीडीसी) द्वारा तैयार कर लिया गया है. इन सभी कार्यों को पूरा करने के लिए जनरल कंसल्टेंट्स को प्वाइंट कर दिया गया है. जो सर्वे, डिजाइन, मास्टर प्लान व ईपीसी डॉक्यूमेंट्स के निर्माण व क्रियान्वयन प्रक्रिया पूरी कर रहे हैं.

स्टेट ऑफ द आर्ट टर्मिनल के रूप में विकसित करने की तैयारीबोड़ाकी को स्टेट ऑफ द आर्ट रेलवे टर्मिनल के तौर पर विकसित करने के दिशा में बड़े स्तर पर कार्य जारी है. यहां पैसेंजर टर्मिनल, स्टेशन बिल्डिंग, प्लेटफॉर्म्स, मेंटिनेंस यार्ड, ट्रैक्स व स्टाफ क्वॉर्टर्स को नॉर्थ सेंट्रल रेलवे की देखरेख में पूरा किया जा रहा है.

वहीं, रेल ओवर ब्रिज (आरओबी), अंडर पास और यूटिलिटी इंफ्रास्ट्रक्चर्स को विकसित करने के लिए भी नॉर्थ सेंट्रल रेलवे की ओर से एस्टिमेशन प्रक्रिया पर कार्य किया जा रहा है. नोएडा मेट्रो रेल से कनेक्टिविटी के लिए एक्वा लाइन को डिपो स्टेशन तक लाने के लिए भी नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन द्वारा डीपीआर तैयार कर लिया गया है. जिसको प्रदेश सरकार द्वारा स्वीकृत भी कर लिया गया है.

होटल और इंफ्रास्ट्रक्चर को मिलेगी गतिबोड़ाकी मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब को एनएच-91 से जोड़ने के लिए 105 मीटर की मुख्य रोड व 60 मीटर रोड का विकास ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा किया जा रहा है. इस क्रम में फिलहाल रोड के विकास के साथ ही सेक्टर लैंब्डा में फ्लाईओवर और ग्रेटर नोएडा में एनएच-91 के ऊपर रेल ओवर ब्रिज के निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गई है.

इसे उत्तर प्रदेश सेतु निगम द्वारा पूरा किया जा रहा है. इन सभी संरचनाओं के विकास के साथ ही पूरे क्षेत्र को लार्ज स्केल कमर्शियल हब के तौर पर भी विकसित किया जा रहा है. परियोजना के अंतर्गत बोड़ाकी में ऑफिस स्पेसेस, रीटेल सेंटर्स, होटल, शॉपिंग मॉल व मल्टी लेवल पार्किंग जैसे इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास को गति दी जा रही है.
Tags: Greater Noida Latest News, Greater noida news, Local18, Noida newsFIRST PUBLISHED : July 14, 2024, 10:37 IST

Source link

You Missed

Scroll to Top