Uttar Pradesh

फूलों की खेती ने बदल दी इस युवा किसान की तकदीर! आज घर बैठे हो रहा बंपर मुनाफा, बन गया मालामाल

आदित्य कृष्ण/ अमेठी: फूलों की खेती कर एक युवा किसान ने अपनी किस्मत चमकाई है. किसान पहले धान गेहूं की खेती करता था, लेकिन इसमें जब उसको फायदा न दिखा तो किसान ने फूलों की खेती शुरू की. आज फूलों की खेती से में अच्छा खासा मुनाफा कमा रहा है और अपने परिवार की ज़रूरतें पूरी कर रहा है. फूलों की खेती में उनकी मदद उद्यान विभाग भी करता है, जिससे उन्हें किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होती है.तिलोई तहसील के रहने वाले हैं संदीपहम बात कर रहे हैं ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई करने वाले संदीप मौर्य की. संदीप मौर्य ने 2016 से फूलों की खेती शुरू की. इसके पहले वह धान गेहूं की खेती करते थे. लेकिन बाद में फिर संदीप ने इस काम को शुरू किया. आज इस काम से उन्हें अच्छा फायदा हो रहा है. संदीप मौर्य खेतों में गुलाब, गेंदा, ग्लाईडोलियस के साथ गुलदस्ता बनाने वाले फूल तैयार करते हैं. आपको बता दें कि करीब 15 हेक्टेयर से अधिक खेत पर वे फूलों की खेती करते हैं. पहले उनके पास आर्थिक समस्याएं थी और जरूरत पड़ने पर दूसरे का सहारा लेना पड़ता था, लेकिन आज वह अपनी सभी ज़रूरतें खुद पूरी करते हैं.संदीप ने लोकल 18 से बातचीत में बताया कि पहले उन्हें काफी समस्याएं थी, बेरोजगारी थी. फिर उन्होंने उद्यान अधिकारी की प्रेरणा से फूलों की खेती शुरू की और आज उनकी समस्याएं सब खत्म हो गई हैं. उन्होंने कहा कि उनके तैयार किए गए फूल अमेठी जिले तक ही सीमित नहीं रहते, बल्कि वह अपने फूलों को लखनऊ की मंडी कानपुर की मंडी प्रयागराज की मंडी के साथ बनारस तक पहुंचाते हैं. उन्होंने कहा कि वह फूलों के साथ-साथ गुलदस्ता बनाने का काम करते हैं और गुलदस्ता से भी उनकी अच्छी खासी बिक्री होती है. उन्हें इस काम से फायदा होता है और अब उन्हें कोई दिक्कत नहीं है.FIRST PUBLISHED : July 14, 2024, 08:18 IST

Source link

You Missed

perfGogleBtn

Scroll to Top