लखनऊ. उत्तर प्रदेश में 5 जिलों के डीएम बदल दिए गए हैं. इसमें इंद्रमणि त्रिपाठी को डीएम औरैया, चंद्र विजय सिंह डीएम अयोध्या, बद्रीनाथ सिंह डीएम सोनभद्र, दिव्या मित्तल डीएम देवरिया और निधि श्रीवास्तव को डीएम बदायूं बना दिया गया है. इसके साथ ही नीतीश कुमार एमडी दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम बन गए हैं. बदायूं के डीएम मनोज को हटा कर सचिव उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग बनाया गया है.आदेश के अनुसार अखंड प्रताप सिंह मुख्य कार्यपालक अधिकारी राज्य ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण बनाए गए है तो नेहा प्रकाश निदेशक प्रशिक्षण एवं सेवायोजन होंगी. मुख्यमंत्री के विशेष सचिव प्रथमेश कुमार बने तो एलडीए वीसी देवी शरण उपाध्याय प्रतीक्षारत किए गए हैं.FIRST PUBLISHED : July 14, 2024, 24:35 IST
AI Must Be Made Reliable And Understandable, Say Experts
Hyderabad: Artificial intelligence systems can no longer be treated as black boxes and must be able to reason,…

