शाहजहांपुर: पहाड़ों और मैदानी इलाकों में हुई भारी बारिश के बाद यूपी के कई जिलों में भीषण बाढ़ कहर ढा रही है. शाहजहांपुर में भी खन्नौत और गर्रा नदी उफान पर है. जिसके चलते शहर के आबादी वाले क्षेत्रों में पानी घुस गया है. लोग अपने घर छोड़कर ऊंचे स्थानों पर जा रहे हैं. इसी दौरान शाहजहांपुर से एक अजब-गजब मामला सामने आया, जब एक व्यक्ति भैंसे पर सवार होकर घर छोड़कर ऊंचे स्थान के लिए जाने लगा. इस दौरान किसी ने भैंसे पर सवार आदमी का वीडियो बना लिया जो अब वायरल हो रहा है.दरअसल पूरा मामला शाहजहांपुर के पश्चिमी हिस्से पर बसे हुए मोहल्ला सुभाष नगर का है. यहां बीती रात खन्नौत नदी का पानी आबादी वाले क्षेत्र में घुस गया. इसके बाद इलाके के लोग परिवार समेत अपने घर की छत पर चढ़ गए या फिर घर छोड़कर ऊंचे क्षेत्र की ओर चले गए.नहीं मिली प्रशासनिक मददइसी बीच मोहल्ला सुभाष नगर के ही रहने वाले सुरेश को बाढ़ में फंसे हुए कई घंटे बीतने के बाद जब प्रशासनिक मदद नहीं मिली तो वह अपने पालतू भैंसे पर सवार होकर निकल लिए. इसी दौरान किसी ने उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जो अब खूब वायरल हो रहा है. लोग इस वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं.FIRST PUBLISHED : July 11, 2024, 19:42 IST
Trump reiterates claim of preventing India-Pakistan nuclear conflict
Referring to the military escalation earlier this year, Trump said, “You know, eight planes were shot down. That…

