अंजू प्रजापति/रामपुर: मछुआरों को स्थायी आजीविका प्रदान करने के लिए निषादराज बोट सब्सिडी योजना शुरू की गई है. इस सब्सिडी योजना का लाभ निषाद समुदाय के उन लोगों को मिलेगा, जो मछली पकड़ते या नाव चलाते हैं. मत्स्य विभाग के अन्तर्गत निषादराज बोट सब्सिडी योजना के लिए पात्र मत्स्य पालकों एवं मछुआ समुदाय के लोगों को आच्छादित करने के लिए ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने के लिए विभागीय पोर्टल पर 1 जुलाई 2024 से 21 जुलाई 2024 तक आवेदन शुरू किया गया है.21 जुलाई तक होगा आवेदनइस योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए सहायक निदेशक मत्स्य डॉ. अनीता ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत सभी पात्र मत्स्य पालक और मछुआ समुदाय के व्यक्ति 21 जुलाई 2024 तक आवेदन कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत परियोजना का विवरण, इकाई लागत, आवेदन करने की प्रक्रिया, आवेदन के साथ संलग्न किये जाने वाले अभिलेख और विस्तृत विवरण एवं विज्ञापन विभागीय पोर्टल पर भी देखा जा सकता है.अधिक जानकारी के लिए मत्स्य विभाग में करें संपर्कइसके अतिरिक्त किसी भी कार्य दिवस में आवेदनकर्ता जनपदीय कार्यालय सहायक निदेशक मत्स्य, कक्ष संख्या 53 विकास भवन के द्वितीय तल रामपुर से विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैंFIRST PUBLISHED : July 11, 2024, 16:35 IST
Trump reiterates claim of preventing India-Pakistan nuclear conflict
Referring to the military escalation earlier this year, Trump said, “You know, eight planes were shot down. That…

