मुकेश पांडेय/मिर्जापुर : अगर आप ई पोर्टल पर पंजीकृत श्रमिक हैं और आपको राशन की सुविधा का लाभ नहीं मिल रहा है, तो यह खबर आपके लिए है. योगी सरकार ई पोर्टल पर पंजीकृत श्रमिक का राशन कार्ड बना रही है. जिन श्रमिकों का नाम राशन कार्ड में नहीं जुड़ पाया था. उनका नाम जोड़ा जाएगा. प्रदेश सरकार राशन कार्डधारकों का सत्यापन करा रही है. ऐसे में मृतक व अपात्र कार्डधारकों का नाम काटा जा रहा है. वहीं छूटे हुए लोगों का नाम जोड़ा जा रहा है. शासन से निर्देश के बाद ई श्रमिकों का नाम बढ़ाया जा रहा है.मिर्जापुर जनपद में 4 लाख 53 हजार राशन कार्डधारक है. जिनमें 19 लाख 19 हजार लाभार्थी हैं. शासन के निर्देश के बाद राशनकार्ड धारकों का सत्यापन कराया जा रहा है. राशन की दुकान पर कार्डधारकों का ई-केवाईसी कराया जा रहा है. ई-केवाईसी के साथ मृतकों का नाम काटा जाएगा. वहीं, छूटे हुए और ई श्रम कार्ड धारकों का नाम बढ़ाया जाएगा. दो से तीन महीने में इसे पूरा करना है. जिले में एक लाख से अधिक लोगों ने ई-केवाईसी कंप्लीट करा लिया है. शत-प्रतिशत सत्यापन के लिए विभाग प्रयासरत है.एक लाख 92 हजार 804 हैं पंजीकृत श्रमिकमिर्जापुर जिले में ई पोर्टल पर एक लाख 92 हजार 804 श्रमिक पंजीकृत हैं. इनमें से ज्यादातर श्रमिकों का नाम इससे नहीं जुड़ पाया है. जिन श्रमिकों का नाम नहीं जुड़ पाया है. वह नजदीकी राशन की दुकान या जिला पूर्ति अधिकारी के कार्यालय आकर जानकारी ले सकते हैं. जिला पूर्ति अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि राशन कार्ड धारकों का सत्यापन कराने के बाद मृतकों का नाम काटा जाएगा. वहीं, शासन के निर्देशानुसार ई-श्रमिकों का नाम जोड़ा जाएगा. श्रमिकों तक शत-प्रतिशत राशन की सुविधा का लाभ दिया जाएगा.FIRST PUBLISHED : July 11, 2024, 15:43 IST
Delhi Dialogues | ‘Highways function as economic corridor’
What is the rate of road accidents? This is a big concern. How can we make road travel…

