Uttar Pradesh

अरे नीट क्‍या मैं तो IIT का भी पेपर लीक करवा दूं… अब अरेस्‍ट होंगे यूपी के दो विधायक! जानें कौन सा कांड कर दिया?

हाइलाइट्ससुभासपा के विधायक वेदी राम का एक सीडीओ वायरल हुआ थाजिसमें वह कहते हुए नजर आ रहे थे कि नीट ही क्या IIT का भी पेपर लीक करवा देंगे लखनऊ. पिछले दिनों नीट पेपर लीक और गड़बड़ी के विवाद में सुभासपा के विधायक वेदी राम का एक सीडीओ वायरल हुआ था. जिसमें वह कहते हुए नजर आ रहे थे कि नीट ही क्या, मैं तो आईआईटी का पेपर भी लीक करवा दूं. वीडियो वायरल होते ही सुभासपा के चीफ ओमप्रकाश राजभर और उनके बेटे ने गृहमंत्री से मुलाक़ात कर सी बाबत सफाई दी थी. लेकिन अब विधायक वेदी राम और निषाद पार्टी के विधायक विपुल दुबे को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया गया है.

दरअसल, पूरा मामला फ़रवरी 2006 से जुड़ा है. रेलवे के ग्रुप डी भर्ती पेपर लीक मामले में लखनऊ की स्पेशल गैंगस्टर कोर्ट ने विधायक वेदी राम और विपुल दुबे को गिरफ्तार कर 26 जुलाई को कोर्ट में पेश करने का निर्देश कृष्णानगर थाने के इंस्पेक्टर को दिया है. कोर्ट ने दोनों विधायकों के साथ ही अन्य 17 आरोपियोंके खिलाफ भी गैरजमानती वारंट जारी किया है.

रेलवे भर्ती पेपर लीक से जुड़ा है पूरा मामलादरअसल, फरवरी 2006 में रेलवे की ग्रुप डी परीक्षा के पेपर लीक से पूरा मामला जुड़ा है. परीक्षा से एक दिन पहले ही बेदीराम के यहां से पेपर बरामद हुआ था. इस मामले में एसटीएफ ने बेदीराम, विपुल दुबे समेत 16 को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. 25 फरवरी 2006 को आलमबाग इलाके से एसटीएफ ने इनकी गिरफ्तारी की थी. इस मामले में एसटीएफ ने कृष्णा नगर थाने में गैंगस्टर एक्ट का भी मुकदमा दर्ज कराया था. बेदी राम समेत कुल 19 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल हुई थी.

कोर्ट ने ख़ारिज की हाजिरी माफ़ीकोर्ट ने आरोपी विधायक बेदीराम, दीनदयाल, शिव बहादुर सिंह, संजय श्रीवास्तव और अवधेश सिंह के दाखिल हाजिरी माफी के प्रार्थना पत्र को खारिज करते हुए गैर जमानती वारंट जारी कर दिया. इसके साथ ही पहले से गैरहाजिर सभी अभियुक्तों के विरुद्ध भी गैर जमानती वारंट जारी किया. गौरतलब है कि बेदीराम गाजीपुर के जखनिया और विपुल दुबे भदोही की ज्ञानपुर सीट से विधायक है.

Tags: Lucknow news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : July 11, 2024, 14:34 IST

Source link

You Missed

google-color.svg
Uttar PradeshDec 23, 2025

ajab gajab news | Viral News | Crime news

Last Updated:December 23, 2025, 11:36 ISTDeoria News: हर माता-पिता का सपना होता है कि उनका बच्चा होशियार और…

Scroll to Top