Uttar Pradesh

बाढ़ से अब तो दूल्हा भी परेशान…रोड़ पर इकट्ठा हुआ पानी, तो जीजा जी की गोद बनी सवारी, देखें Viral Video

लखीमपुर खीरी/अतिश त्रिवेदी: अरे ये तो गजब ही है! आजकल दूल्हे की एंट्री के इतने वीडियोज सामने आ रहे हैं. लोग नए-नए तरीके खोज रहे हैं. पर हाल ही में सामने आए वीडियो में तो कुछ गजब ही देखने के लिए मिला. कुछ और समझ नहीं आया तो दूल्हे बहनोई के कंधे पर बैठकर एंट्री ली. अगर आप सोच रहे हैं कि यह कोई रस्म है, तो आप गलत हैं. दूल्हे ने शौक में नहीं, मजबूरी में ऐसा किया. आर्टिकल में लगे वीडियो में आप पूरा नजारा देख भी सकते हैं.

ये है दूल्हे की मजबूरी वाली एंट्रीआजकल दूल्हे बाइक, कार, हेलीकॉप्टर जैसी कई गाड़ियों पर बैठकर एंट्री करते हैं. पर जब चारों तरफ पानी भरा हो तो, मजबूरी के अलावा कोई विकल्प नहीं बचता. कुछ ऐसा ही इस वीडियो में भी देखने के लिए मिल रहा है. लोग वीडियो को देख अलग-अलग तरीके से रिएक्ट कर रहे हैं.

बहनोई के कंधे पर बैठा दूल्हा तो वीडियो वायरल जुलाई के महीने में ही कई गांव जलमग्न हो गए हैं. कुछ ऐसा ही हाल लखीमपुर खीरी का भी है इसलिए दूल्हे को पानी से बचने के लिए बहनोई के कंधे पर बैठकर एंट्री लेनी पड़ी. गांव बेलहा सिकटिहा निवासी दुर्गेश कुमार के पुत्र रामनिवास को शादी करने के लिए तिकुनिया के गांव बरसोला जाना था. लेकिन करीब तीन दिनों से बेलहा गांव में चारों तरफ शारदा का पानी भरा है.  गांव में आना और जाना जान जोखिम में डालना है. लोग इस गांव तक ट्रैक्टर और नाव जैसे साधनों से ही पहुंच पा रहे हैं. ऐसे में बारात जाने के लिए घर के आंगन से उनके बहनोई रामकुमार ने अपने कंधे पर बिठाया.

अक्सर वायरल होते हैं अजब-गजब वीडियोजबता दें कि शादी के जुड़े कई वीडियोज अक्सर इंटरनेट पर छाए रहते हैं. कई लोगों की शादी में कुछ ऐसा होता है कि आसपास के लोग नजारे देखते रह जाते हैं. इन वीडियोज के कमेंट सेक्शन में लोग जमकर मजेदार रिएक्शन देते हैं.
Tags: Ajab Gajab, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : July 11, 2024, 11:38 IST

Source link

You Missed

google-color.svg
Uttar PradeshDec 23, 2025

ajab gajab news | Viral News | Crime news

Last Updated:December 23, 2025, 11:36 ISTDeoria News: हर माता-पिता का सपना होता है कि उनका बच्चा होशियार और…

Scroll to Top