Uttar Pradesh

5 साल की मासूम लड़की के साथ टीचर ने किया रेप, घर जाकर बच्ची ने मां को बताई सच्चाई, और फिर…

 बस्ती: बस्ती जिले के कलवारी थाना क्षेत्र में एक पांच साल की मासूम बच्ची के साथ ऐसा मामला सामने आया, जिसे सुनकर आपके होश उड़ जायेंगे. 5 साल की एलकेजी (LKG) में पढ़ने वाली बच्ची के साथ टीचर ने ऐसी शर्मनाक हरकत को अंजाम दिया है, जिसे सुनने के बाद शिक्षक पर से लोगों का भरोसा उठ जायेगा.

पूरा मामल कलवारी थाना क्षेत्र के एक गांव का है, जहां गांव के ही एक निजी स्कूल में कक्षा LKG में पढ़ने वाली बच्ची के साथ उसी के टीचर ने अश्लील हरकत कर डाली. आरोप है कि टीचर ने बच्ची को गोद में लेकर उसके प्राइवेट पार्ट के साथ छेड़छाड़ की है और किसी को भी कुछ न बताने की बात कही. लेकिन दर्द ज्यादा होने पर बच्ची ने पूरी बात अपनी मां से बताई.

बारात का इंतजार करते- करते सोने लगी दुल्हन, तभी दूल्हे का आया फोन, डिमांड सुनकर लड़की के उड़े होश

मां ने भी जब बच्ची के गुप्तांग से आ रहे हैं ब्लड को देखा, तो दंग रह गई और इसकी सूचना विद्यालय के प्रधानाचार्य से की. मां ने बताया की बच्ची को उसके पिता के साथ स्कूल में हम भेजे, उस समय बड़े सर स्कूल में नहं थे, बाद में बुलाने पर जब बड़े सर स्कूल में आए, तो टीचर को 2, 3 चाटा मार कर वहां से भगा दिए और बड़े सर बोले की दवा करा लीजिए लेकिन किसी से कुछ मत कहिएगा.

आरोपी अरेस्टजिसके बाद हम डॉक्टर के पास जाकर दवा करा दिए, लेकिन दो दिन इंतजार के बाद जब बड़े सर और टीचर नहीं आए तो हमने थाने में जाकर उनके खिलाफ तहरीर दी. वहीं इस पूरे मामले पर एएसपी ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कलवारी में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, आरोपी को अरेस्ट कर जेल भेज दिया गया है.
Tags: Basti news, UP newsFIRST PUBLISHED : July 11, 2024, 01:23 IST

Source link

You Missed

Scroll to Top