Uttar Pradesh

दूल्‍हा पहुंचा था मंडप में, मोबाइल पर आने लगे फोटोज, फिर बजा फोन, बिना दुल्‍हन के लौटी बारात

अमरोहा. आदमपुर थाना क्षेत्र के गांव माशकपुर मांजरा में एक बारात आई हुई थी, गांव में हंसी खुशी का माहौल था. शादी के दौरान जब दूल्‍हा फेरों के लिए मंडप में पहुंचा तो उसके मोबाइल पर एक के बाद एक कई फोटो और वीडियो आए. ये सब व्‍हाट्स एप के जरिए भेजे गए थे. मोबाइल फोन पर लगातार फोटो आने से दूल्‍हा परेशान हो गया और उसने सारे फोटो देखे और वीडियो भी देखा तो उसके पैरो तले जमीन खिसक गई. इसके बाद उसे फोन आया. दूल्‍हे ने फोन रिसीव किया तो फोन करने वाले ने कहा कि उस लड़की से शादी मत करो, वो मेरी है और उससे मैं शादी करूंगा. इसके बाद तो दूल्‍हा मंडप से बाहर आ गया और उसने शादी से मना कर दिया.

मोबाइल फोन पर जो फोटो और वीडियो आए थे; उसमें दुल्‍हन किसी और लड़के के साथ मौजूद थी. ये सारे फोटो दोनों के बीच चल रहे प्‍यार की सारी कहानी कह रहे थे. वीडियो तो और भी आपत्तिजनक था. दूल्‍हे के मंडप से बाहर आते ही कोहराम मच गया और लड़की वालों ने उससे इसका कारण पूछा. यही हाल लड़के के घर वालों का था. वे दूल्‍हे से पूछ रहे थे कि अभी तक तो सब ठीक था, अचानक क्‍या हुआ. इस पर दूल्‍हे ने दुल्‍हन के फोटो और वीडियो सबको दिखा दिए.

ये भी पढ़ें: ज्‍योति मौर्य जैसा केस, लेखपाल बनते ही पत्‍नी के बदले तेवर, अब रोता पति लगा रहा गुहार

दूल्‍हे ने कर दिया शादी से मना, मची अफरा- तफरीशादी वाले घर में गांव भर के मेहमान थे, दूल्‍हे के शादी से इनकार के बाद तो वहां अफरा-तफरी मच गई. फोटो और वीडियो में दिखने वाला लड़का गांव का ही था. सबने उसे पहचान लिया. गांव में हंगामा मचा तो लोगों ने पंचायत को बुलाया. पंचायत बैठ गई और सब दूल्‍हे को समझाने लगे. लेकिन दूल्‍हा नहीं माना. उसने कहा कि ये दुल्‍हन और उस लड़के का मामला है, इसमें मेरी जिंदगी खराब होगी. जब घर-गांव और पंचायत वाले समझाकर हार गए तो फिर पुलिस को बुलाया गया. पुलिस ने दूल्हे और दुल्‍हन पक्ष को थाने पर बुलाया और सारी बातें समझीं. इसके बाद गांव में शांति और कानून व्‍यवस्‍था नहीं बिगड़नी चाहिए, कहकर उन्‍हें खुद ही फैसला लेने को कहा. इसके बाद बारात बिना दुल्‍हन के लौट गई.

ये भी पढ़ें: सहजपुरा आश्रम में लड़कियों के साथ रहता था भोले बाबा, मर्दों का अंदर जाना था मना, लगे गंभीर आरोप

दुल्‍हन के पिता ने पुलिस में दी शिकायत, केस दर्जथानाध्यक्ष शोकेंद्र बालियान ने बताया कि फोटो व वीडियो दूल्हे को भेजने वाला आरोपी दुल्हन के गांव का रहने वाला है. इस मामले में तहरीर के आधार पर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. दुल्‍हन के पिता ने सारी घटना का जिक्र करते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
Tags: Amroha news, Shocking news, UP police, Wedding Function, Wedding storyFIRST PUBLISHED : July 10, 2024, 23:10 IST

Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 23, 2025

unique story of this woman wife make painting take Inspiration husband now earning more, पति का मिला साथ, तो पत्नी के हाथों के हुनर से किया कमाल, गजब है वर्षा की कहानी

Last Updated:December 23, 2025, 16:30 ISTMoradabad News: पुरुष प्रधान देश में जब महिलाएं आगे बढ़ती हैं तो समाज…

Scroll to Top