Uttar Pradesh

रात में महिला के घर में घुसा शख्स, हल्ला मचा तो दिखाया रौब, बोला- ‘कांस्टेबल हूं..’ फिर जो हुआ… – UP Police Constable enter into woman house at night in civil dress in gorakhpur saying I am Policeman what happened next will shock you bizarre news

गोरखपुर. गोरखपुर में महिला मित्र से मिलने गए सिपाही को ग्रामीणों ने जमकर पीटा. सिपाही सादी वर्दी में महिला मित्र से मिलने गया था. सिपाही को ग्रामीणों ने पेड़ से बांध दिया और जमकर पीटा. मामले की जानकारी होने पर एसएसपी ने आरोपी सिपाही को सस्पेंड करने के साथ ही पूरे प्रकरण की जांच का आदेश दिया है. मामला गगहा थाना क्षेत्र के एक गांव का है.

गांव में स्थित एक मकान में रविवार रात एक महिला के घर में सादी वर्दी में घुसे डायल 112 में तैनात सिपाही को महिला के परिजनों और ग्रामीणों ने पकड़ लिया. इतना ही नहीं सिपाही की हरकत से आक्रोशित ग्रामीणों ने उसको पेड़ से बांध कर पीटा भी है. सूचना पर गगहा थाने की फोर्स मौके पर पहुंची और सिपाही को साथ ले गई. प्रकरण की जानकारी होने पर एसएसपी ने सिपाही को निलंबित कर विभागीय जांच का निर्देश दिया है.

DCP ऑफिस पहुंची कांस्टेबल की पत्नी, रोते हुए बोली – ‘मेरे पति ना तो कमरे में आते हैं और ना ही….’

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गाजीपुर जिले के रहने वाले डायल 112 में तैनात सिपाही केशरीनंदन की कुछ दिन पहले गगहा थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला से दोस्ती हुई थी. आरोप है कि केशरीनंदन कथित महिला दोस्त के कहने पर उसके देवर को उत्पीड़न और मारपीट के मामले में थाने ले गया और उसका शांतिभंग में चालान कर दिया. इसके बाद से ही देवर को भाभी और सिपाही को लेकर शक हो गया था. वह मौके की तलाश में था.

बैंक में घुसी पुलिस, केबिन में बैठे युवक को पकड़ा तो बोला- ‘मैं तो कर्मचारी हूं’, फिर जो हुआ, नहीं होगा यकीन

बताया जा रहा है कि रविवार रात में सिपाही सादी वर्दी में महिला के घर में घुस गया. इसका पता चलते ही देवर ने हल्ला मचा दिया. शोर सुनकर गांववाले भी पहुंच गए और सिपाही को पकड़ लिया. सिपाही सादी वर्दी में था, इस वजह से गांव वाले नहीं जान पाए कि वह पुलिसकर्मी है. उसने जब खुद को पुलिसवाला बताया तो गांव वाले और गुस्सा हो गए. पेड़ से बांधकर पिटाई कर दी. इसी बीच सूचना मिलने पर गगहा थाना पुलिस गांव पहुंच गई और सिपाही को थाने ले आई. वहीं, महिला ने सिपाही से किसी भी तरह की जान पहचान से इनकार कर दिया. महिला के देवर ने सिपाही के खिलाफ थाने में तहरीर दी है.

फिलहाल इस मामले में एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने बताया कि सिपाही पर लगे आरोपों के आधार पर निलंबित कर विभागीय जांच का निर्देश दिया गया है. जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. सिपाही की कारतूस से इलाके में सुर्खियां बटोर रहा है.
Tags: Bizarre news, Gorakhpur news, Shocking news, UP newsFIRST PUBLISHED : July 10, 2024, 17:05 IST

Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 23, 2025

unique story of this woman wife make painting take Inspiration husband now earning more, पति का मिला साथ, तो पत्नी के हाथों के हुनर से किया कमाल, गजब है वर्षा की कहानी

Last Updated:December 23, 2025, 16:30 ISTMoradabad News: पुरुष प्रधान देश में जब महिलाएं आगे बढ़ती हैं तो समाज…

Scroll to Top