Uttar Pradesh

गर्लफ्रेंड से शादी करना चाहता था… लेकिन घर वाले तैयार नहीं थे… फिर तीनों को… गाजीपुर ट्रिपल मर्डर का सनसनीखेज खुलासा

हाइलाइट्सगाजीपुर के नंदगंज में हुये ट्रिपल मर्डर केस का खुलासानाबालिग बेटे ने ही की थी मां,पिता,भाई की हत्याखुरपी से गला काटकर की थी तीनों की हत्यागाजीपुर. यूपी के गाजीपुर जिले के नंदगंज क्षेत्र में हुए ट्रिपल मर्डर केस का पुलिस ने खुलासा कर दिया. पुलिस के मुताबिक गर्लफ्रेंड से शादी के लिए घर के नाबालिग बेटे ने ही अपनी मां, पिता और भाई की हत्या की थी. आरोपी बेटे ने खुरपी से गला काटकर तीनों को मौत के घाट उतार दिया था और घटना को लूटपाट की शक्ल देने की कोशिश की. इस ट्रिपल मर्डर केस का खुलासा करते हुए पुलिस ने नाबालिग बेटे को गिरफ्तार कर लिया.

पूरा मामला गाजीपुर के नंदगंज थाना क्षेत्र के कुसम्ही गांव का है, जहां रहने वाले मुंशी बिंद, उसकी पत्नी देवंती और बड़े बेटे रामाशीष की घर मे सोते समय धारदार हथियार से गला काट कर हत्या कर दी गयी थी. इस मामले को लेकर मृतक दम्पत्ति के छोटे बेटे ने बताया कि घटना के वक्त वो गांव में हो रहे आर्क्रेस्टा कार्यक्रम को देखने गया था. लेकिन केस की तफ्तीश कर रही पुलिस के हाथ कुछ चौकानें वाले क्लू लगे. जिसके आधार पर पुलिस ने मृतक दम्पत्ति के छोटे बेटे को गिरफ्तार किया तो ट्रिपल मर्डर केस की सारी सच्चाई सामने आयी.

पुलिस ने इस तिहरे हत्याकांड में इस्तेमाल खुरपी और हत्यारोपी के खून से सने कपड़े बरामद किया है. बताया जा रहा है कि प्रेम प्रसंग पर आपत्ति जताने पर नाबालिग आरोपी ने अपनी मां, पिता और भाई की हत्या की थी. उसने सुनियोजित साजिश के तहत मां, पिता और भाई की सोते समय गला काट कर हत्या की दी थी. हत्यारोपी अपनी प्रेमिका से शादी करना चाहता था, लेकिन घर वाले विरोध कर रहे थे.

Tags: Ghazipur news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : July 10, 2024, 09:11 IST

Source link

You Missed

Scroll to Top