Uttar Pradesh

मार्केट में आया गुटके वाला ब्रेड-ऑमलेट, इसे खाएं या थूके? कंफ्यूजन में आए लोग!

देश में गुटका खाने के शौकीन लोगों की कोई कमी नहीं है. घर से लेकर दफ्तर तक इनके मुंह में हमेशा तंबाकू वाला गुटका दबा रहता है. कुछ लोग तो सड़क पर चलते हुए भी मुंह में गुटका दबाए रखते हैं. इतना ही नहीं, ऐसे लोग बीच सड़क पर कहीं भी कभी भी मुंह के लाल पानी को थूकने से गुरेज नहीं करते. इसका खामियाजा अक्सर पीछे चल रहे लोगों को भुगतना पड़ता है. लेकिन ऐसे गुटका पसंद लोगों के लिए मार्केट में एक नया डिश आ गया है, जिसका नाम है गुटका वाला ब्रेड-ऑमलेट. सोशल मीडिया पर इससे जुड़ा एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. लेकिन लोग इस बात को लेकर कंफ्यूजन में हैं कि वे गुटका वाले ब्रेड-ऑमलेट को खाएं या पिर थूकें.

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि ब्रेड-ऑमलेट बेचने वाला एक दुकानदार अपने हाथों से पहले गुटका को फाड़ता है. फिर वो अंडे को डब्बे के अंदर डालता है. उसमें गुटका मिलाता है और दोनों को तेजी से मिक्स करता है. इसके बाद मुस्कुराते हुए वो तवे पर ऑमलेट को पलट देता है. साथ ही साथ उसके ऊपर ब्रेड भी रख देता है. कुछ देर सेंकने के बाद उसे गुटका पसंद लोगों को खाने के लिए परोस देता है. लेकिन कमेंट में यूजर इस बात को लेकर परेशान दिखे कि आखिर इसका करना क्या है? गुटका समेत खा जाना है या फिर गुटका की तरह थूक देना है?

Source link

You Missed

Scroll to Top