झांसी. झांसी में कुछ दिनों पहले एक वीडियो वायरल हुआ था जिसने पूरे जिले को हिला का रख दिया था. गौरतलब है कि 4 जुलाई को एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें कुछ कुत्ते एक लाश को खाते हुए दिखाई दे रहे थे. दावा किया गया था की यह वीडियो पोस्टमार्टम हाउस का है. इस वीडियो के सामने आने के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई थी. आनन-फानन में सीएमओ, एडीएम प्रशासन और मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल मौके पर जांच करने पहुंचे थे.4 जुलाई को झांसी के सीएमओ डॉ. सुधाकर पाण्डेय ने कहा था कि जांच के बाद इस बात की पुष्टि नहीं हुई थी कि घटना किस जगह की है. यह कहकर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने अपना पल्ला झाड़ लिया था. लेकिन, आज वह व्यक्ति खुद सामने आ गया जिसने उस घटना को खुद अपनी आंख से देखा था और वीडियो को भी रिकॉर्ड किया था.वीडियो बनाने वाला व्यक्ति आया सामनेप्राइवेट गाड़ी चलाने वाले वसीम ने बताया कि 2 जुलाई को वह समथर सीएचसी से एक लाश लेकर पोस्टमॉर्टम हाउस आए थे. उन्होंने यहां देखा कि कुछ कुत्ते एक लाश को खा रहे थे. उन्होंने खुद देखा कि उस पैकेट में लाश ही थी. उन्होंने इस घटना की वीडियो रिकॉर्ड की और उसे वायरल कर दिया. अब इस वीडियो के सामने के बाद झांसी के डीएम अविनाश कुमार ने कहा कि पूरे मामले की न्यायिक जांच करवाई जाएगी.FIRST PUBLISHED : July 8, 2024, 19:27 IST
बच्चों के लिए मौज तो शिक्षकों के लिए आफत, चंदौली में आठवीं तक के स्कूलों की छुट्टी, जानें अब कब खुलेगा
Last Updated:December 23, 2025, 20:11 ISTSchools closed in Chandauli: चंदौली जिले में बेसिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत संचालित…

