हाथरसः उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में सत्संग के दौरान हादसे के बाद से सुर्खियों में आए भोले बाबा उर्फ सूरजपाल उर्फ साकार हरि को लेकर लगातार नई जानकारी सामने आ रही है. पुलिस सूरजपाल को पकड़ने के लिए लगातार दबिश दे रही है. उसके सभी आश्रमों पर छापेमारी कर रही है. लेकिन वो अभी तक पुलिस के हाथ नहीं लगा है. इस बीच बाबा सूरजपाल के एक अनुयायी ने बड़ा दावा किया है. उसने अपनी पत्नी की मौत के बाद उसके जिंदा करने का दावा कर रहा है. वहीं महिला ने भी अपने पति का समर्थन किया है.संभल जिले के जुनावई थाना के गांव काशीपुर के दीपक उर्फ देवेंद्र ने दावा करते हुए कहा, ‘2020 में वह बाबा भोले उर्फ सूरजपाल के सत्संग में दौसा राजस्थान गया था. पत्नी ने करवाचौथ व्रत रखा हुआ था. सत्संग में उसकी पत्नी की मौत हो गई. लोगों ने शव को अलग रख दिया. फिर वह अपनी पत्नी को अस्पताल लेकर गया, जहां डाक्टर ने भी पत्नी को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद उन्होंंने साकार विश्वहरि का मंत्र पढ़ा और फिर बाबा का जल पत्नी के मुंह में डाला तो वह जीवित हो गई. ‘ दीपक का पूरा परिवार साकार विश्वहरि की अपने घर में पूजा करता है, आरती करता है. पूरा परिवार सूरजपाल उर्फ भोले बाबा उर्फ साकार हरि को परमात्मा मानता है. न्यूज 18 इस तरह के किसी दावे की पुष्टि नहीं करता है.
उत्तर प्रदेश के हाथरस में दो जुलाई को मची भगदड़ के मामले में मुख्य आरोपी देवप्रकाश मधुकर को शनिवार को मजिस्ट्रेट अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मामले में गिरफ्तार किए गए एक अन्य संदिग्ध संजू यादव को भी 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. इससे पहले, हाथरस के पुलिस अधीक्षक (एसपी) निपुण अग्रवाल ने संवाददाताओं को बताया कि पुलिस मधुकर और अन्य संदिग्धों की रिमांड हासिल करने के लिए अदालत में आवेदन करेगी.FIRST PUBLISHED : July 8, 2024, 08:10 IST
Bhopal Diary | MP may have open jails for women inmates
Madhya Pradesh is likely to have open jails for women inmates. If the state clears the jail department’s…

