लखनऊ. सांसद बनने के बाद राहुल गांधी पहली बार अपने दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को रायबरेली आ रहे हैं. सांसद राहुल गांधी देर शाम अपने दो दिवसीय दौरे पर रायबरेली पहुंचेंगे. राहुल गांधी यहां भुएमऊ सांसद आवास में कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात करेंगे. 9 जुलाई को बचत भवन में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. राहुल गांधी के दौरे को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है. अपने दौरे के दौरान राहुल गांधी विवस परियोजनाओं के बारे में भी जानकारी लेंगे. राहुल गांधी के साथ बैठक को देखते हुए जिले के अधिकारी विकास परियोजनाओं की बुकलेट तैयार करने में जुटा है. उधर प्रदेश के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में आज से डिजिटल हाजिरी को अनिवार्य कर दिया गया है. जिसके विरोध में शिक्षक भी लामबंद हो गए हैं. सोशल मीडिया के सहारे शिक्षक अपना विरोध भी जाता रहे हैं. जिसके बाद डीजी स्कूल शिक्षा ने ऑनलाइन हाजिरी के लिए आधे घंटे का अतिरिक्त समय दिया है.
अधिक पढ़ें …
'Courts not tools for electoral gain': HC rejects Mehbooba’s PIL on transfer of undertrial prisoners to J&K
SRINAGAR: The High Court of Jammu and Kashmir and Ladakh on Tuesday dismissed a Public Interest Litigation (PIL)…

