विकाश कुमार/ बांदा : कहते है मां बच्चों के लिए भगवान का रूप होती है और उनके हर कष्ट को सहने के लिए सहज ही तैयार रहती है. लेकिन यूपी के बांदा जिले से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जो मां की ममता को ही शर्मसार कर रही है. कलयुगी मां ने अपने कलेजे के टुकड़े को डस्टबिन में फेंककर ये साबित कर दिया कि कलयुग में मां का एक ऐसा भी रूप हो सकता है. बता दें कि बांदा जिले के एक सरकारी अस्पताल के डस्टबिन में एक नवजात शिशु का शव मिलने से हड़कंप मच गया है. अस्पताल परिसर में मौजूद लोगों की नजर जब इस मासूम पर पड़ी तो सब लोग आश्चर्यचकित हो गए और धीरे-धीरे यह घटना पूरे जिले में चर्चा का विषय बन गई.डस्टबिन में मिला नवजात शिशुआप को बता दें कि यह पूरा मामला बांदा जिले के बबेरू CHC का है. जहां अस्पताल में साफ सफाई का काम कर रही सफाई कर्मी फूलमती डस्टबिन में भरे कूड़े को फेंकने जाने वाली थी. फूलमती जब डस्टबिन के पास पहुंची तो उसमें उसे एक नवजात शिशु पड़ा दिखा. उसने तत्काल इसकी सूचना सीएचसी के डॉक्टरों और अधिकारियों को दी. डॉक्टरों ने डस्टबिन में नवजात शिशु को पड़ा देख इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात शिशु का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे के जरिए शिशु को फेंकने वाले आरोपी की तलाश की जा रही है.पुलिस सीसीटीवी के जरिए कर रही है जांचइस मामले में बबेरू कोतवाली के SHO राजकुमार सिंह का कहना है कि सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर गई थी. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. अस्पताल के सीसीटीवी चेक किए जा रहे हैं. डॉक्टरों से भी जानकारियां इकट्ठा की जा रही है कि कल से अब तक किन मरीजों की डिलीवरी हुई. जांच करके मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.FIRST PUBLISHED : July 6, 2024, 21:19 IST
Railways roll out second phase of fare rationalisation, shielding short-distance travellers
The Ministry further stated that fares for Sleeper Class Ordinary and First Class Ordinary have been revised uniformly…

