अयोध्या: अक्सर आपने देखा होगा स्कूलों में बच्चे पढ़ाई करते हैं और पढ़ाई के दौरान टीचर उन्हें अजब गजब तरीके अपना कर उन्हें सीखाने की कोशिश करते हैं. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होता है. एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों रामनगरी में तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक अध्यापिका बच्चों को डांस करना सीखा रही है.बारिश के गाने पर शिक्षिका बच्चों को अजब गजब तरीके से डांस करना सीखा रही है. गौरतलब है कि जनपद के मिल्कीपुर के प्राथमिक विद्यालय कर्मडांडा में शनिवार को प्रार्थना सभा के समय प्रधानाध्यापिका निवेदिता बारिश के गाने पर बच्चों को नृत्य सिखा रही थी. जिसका किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया जो अब तेजी के साथ वायरल हो रहा है. दरअसल प्रार्थना सभा के समय शिक्षिका निवेदिता गाने पर डांस करना सीखा रही है और बच्चे भी अध्यापिका के इस डांस को रोचक अंदाज के साथ सीख कर आनंदित हो रहे हैं.स्कूलों के वीडियो हो रहे वायरलबारिश के इस मौसम में तेजी के साथ बरसात के ऊपर बनाए गए गाने पर यह वीडियो वायरल हो रहा है. बच्चे भी बहुत ही खूबसूरती के साथ शिक्षिका के द्वारा सिखाए गए स्टेप पर थिरक रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है. प्रदेश के कई स्कूलों के वीडियो इन दिनों वायरल हो रहे हैं जिसमें शिक्षक बच्चों को डांस करना सिखा रहे हैं. इससे बच्चों की रोचकता बढ़ती है और वो भी इसका आनंद लेते हैं.FIRST PUBLISHED : July 6, 2024, 20:41 IST
Gujarat BJP MP accuses AAP MLA of Rs 75 lakh demand during PM programs, threatens to quit party
According to Mansukh Vasava, the alleged demand surfaced twice during district coordination meetings, where Chaitar Vasava repeatedly sought…

