अयोध्या : मानव जीवन में स्वप्न शास्त्र का विशेष महत्व होता है .अक्सर इंसान रात्रि में सोते समय कुछ सपने देखता है और उसके मन में यह इच्छा होती है कि आखिर यह सपना कैसा था. यह सपना शुभ था या फिर अशुभ? कुछ सपने देखने के बाद डर भी होता है तो कुछ सपने ऐसे होते हैं जिनके बारें में जानने की इच्छा भी होती है. स्वप्न शास्त्र में हर तरह के सपनों के शुभ व अशुभ अर्थ का जिक्र है. इस शास्त्र का उद्देश्य व्यक्ति के सपनों के जरिए जीवन को समझना और उसका विश्लेषण करना है. हालांकि स्वप्न शास्त्र के अनुसार हर सपने को किसी से शेयर नहीं करना चाहिए.वहीं विज्ञान के अनुसार कहा जाता है गहरी नींद में सोते समय मनुष्य का मस्तिष्क ज्यादा एक्टिव रहता और इस कारण हमें सपने आते हैं. हम अच्छे और बुरे कई तरह के सपने देखते हैं. स्वप्न शास्त्र के मुताबिक सपना भविष्य में होने वाली घटनाओं के संकेत भी देते हैं. पिता की मृत्यु के बाद कई बार व्यक्ति उन्हें सपने में देखता है. हालांकि, ऐसा कई बार इस कारण भी हो सकता है कि हमारा मोह उनके प्रति खत्म न हुआ हो. लेकिन कई बार उनका सपने में आना आपके लिए कोई इशारा भी हो सकते है. स्वप्न शास्त्र में हर सपने का मतलब बताया गया है. तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि अगर आप सपने में मृत माता-पिता को देखते हैं तो इसे कौन सा संकेत मिलता है .FIRST PUBLISHED : July 5, 2024, 20:20 ISTDisclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.
aaj ka Mesh rashifal 26 december 2025 horoscope | today aries horoscope | love career business horoscope | आज का मेष राशिफल, 26 दिसंबर 2025
Last Updated:December 26, 2025, 00:04 ISTAaj Ka Mesh Rashifal 16 December 2025 : आज शिशिर ऋतु और माष…

