कन्नौज. यूपी के कन्नौज में आज दबंगों से दहशतजदा एक अधेड़ ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक का देर रात दबंगों से विवाद हुआ था, जिसके बाद उसने 112 पर कॉल कर पुलिस बुला ली थी. पुलिस बिना कार्रवाई कर दबंगो को चेतावनी देकर वापस चली गई थी, जिस पर दबंगों ने उसे सुबह देख लेने की धमकी दी थी. जिसके बाद शख्स ने दबंगो के डर से फांसी लगा ली. पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है.अधेड़ के आत्महत्या करने का यह मामला कन्नौज के ठठिया थाना क्षेत्र के कस्बे का है. यहां के संतराम का देर रात घर के सामने रहने वाले दबंगों से विवाद हो गया था, दबंगो से बचने के लिये उसने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस बुला ली, लेकिन पुलिस बिना कार्रवाई के वापस चली गयी. यह देख दबंगों के हौंसले बढ़ गये और अधेड़ को सुबह देख लेने की धमकी देकर वापस चले गये.दबंगो की दहशत के चलते संतराम को सुबह जैसे ही पता चला कि दबंग मारने आ रहे हैं तो उसने गमछे से फंदा बनाकर आत्महत्या कर ल. उसके कमरे में पहुंचा दबंग शव लटकता देख उल्टे पैर भाग खड़ा हुआ. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. सीओ डॉ प्रियंका बाजपेयी का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.FIRST PUBLISHED : July 6, 2024, 24:00 IST
aaj ka Mesh rashifal 26 december 2025 horoscope | today aries horoscope | love career business horoscope | आज का मेष राशिफल, 26 दिसंबर 2025
Last Updated:December 26, 2025, 00:04 ISTAaj Ka Mesh Rashifal 16 December 2025 : आज शिशिर ऋतु और माष…

