Uttar Pradesh

गर्भावस्था के अंतिम 30 दिनों में दुधारू पशुओं को दें 20 रुपए की ये दवा…तेजी से बढ़ेगा दूध उत्पादन

शाहजहांपुर: किसान खेती के साथ-साथ पशुपालन करते हैं ऐसे में जरूरी है कि पशुपालक अपने पशुओं का ध्यान रखें, ताकि अच्छा दूध उत्पादन मिल सके. पशुपालन के एक्सपर्ट का कहना है कि गाभिन पशुओं की खास देखभाल करने की जरूरत होती है, क्योंकि गर्भावस्था में पशु की अच्छी देखभाल होगी तो ब्याने के बाद अच्छा दूध उत्पादन मिलेगा.

मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज कुमार अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि गाभिन भैंस 310 दिन में बच्चा देती है जबकि गाय 270 दिनों में बच्चा देती है. ऐसे में गाभिन पशु को अतिरिक्त खुराक देने की जरूरत रहती है ताकि वह एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दे, और अच्छा दूध उत्पादन मिले.

3 से 6 महीने तक करें ये कामडॉ. मनोज कुमार ने बताया कि शुरुआती 3 महीने तक और रूटीन में दिए जाने वाला चारा देते रहे लेकिन मिनरल मिक्चर की मात्रा को बढ़ा दें, ताकि तीन से छह महीने तक प्रोटीन वाला आहार देना शुरू कर दें, उसके साथ मिनरल मिक्चर भी देते रहें. सातवें महीने के बाद विशेष तौर पर ध्यान देने की जरूरत है, अगर पशु दूध दे रहा है तो और भी सावधानी बरतनी चाहिए.

गाभिन पशु से दूध लेना कर दें बंदडॉ. मनोज कुमार अग्रवाल ने कहा कि 7 वें महीने के बाद पशुओं से दूध लेना बंद कर दें क्योंकि अगर आप पशु से दूध लेते रहेंगे तो वह अगले बयात में आपको अच्छा दूध उत्पादन नहीं दे पाएगा.

अंतिम दिनों में इन बातों का रखें ध्यानडॉ. मनोज कुमार ने बताया कि जब पशु के गर्भावस्था के दिन पूरे होने वाले हो तो पशु के आवास को साफ-सुथरा और हवादार बनाए रखें. इसके अलावा यहां गाभिन पशु को बांधा जाता हो उसका पिछला हिस्सा ऊंचा और अगला हिस्सा नीचा कर दें ताकि पेट में पल रहे बच्चे का वजन पीछे की ओर ना आए. इसके अलावा पशु को ज्यादा चलाना फिराना भी नहीं चाहिए. इसके साथ ही पशु को 20 से 25 किलो हरा चारा और 4 से 5 किलो सूखा चारा देना चाहिए. कैल्शियम और मिनरल मिक्चर लगातार पशुओं को देते रहें.

मिल्क फीवर से बचाएगी ये दवाडॉ. मनोज कुमार अग्रवाल ने बताया कि पशुओं में मिल्क फीवर की बीमारी भी आ जाती है. ऐसे में जब पशु के बयाने में करीब 30 दिन रह जाएं, तब उसको मेटाबोलाइट का एक एक पाउच रोजाना देते रहें, यह पाउच हर मेडिकल स्टोर पर मिल जाएगा. एक पाउच के कीमत करीब 20 रूपए रहती है.
Tags: Agriculture, Local18, Shahjahanpur News, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : July 5, 2024, 18:13 IST

Source link

You Missed

Scroll to Top