Uttar Pradesh

UP Rain Update: यूपी में अगले चार-पांच दिन तक तेज बारिश, इन जिलों के लिए चेतावनी जारी, जाने अपने शहर का हाल

हाइलाइट्समौसम विभाग ने बारिश को लेकर अगले 4-5 दिनों का पूर्वानुमान भी जारी किया हैमौसम विभाग का अनुमान है कि पूरे प्रदेश में बारिश होगी, कुछ जिलों के लिए चेतावनी लखनऊ. 30 जून को मॉनसून की एंट्री के बाद से ही उत्तर प्रदेश में बारिश मेहरबान है. पूरे प्रदेश में कहीं माध्यम तो कहीं भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अगले 4-5 दिनों का पूर्वानुमान भी जारी किया है. मौसम विभाग का अनुमान है कि पूरे प्रदेश में बारिश होगी. हालांकि तराई वाले जिले पीलीभीत, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर और आसपास के इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की है.

अमौसी स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने कहा कि मॉनसून की टर्फ लाइन दक्षिण में स्थित है और वहां से खिसक रही है. लिहाजा पूरे प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहेगा. हालांकि 5 और 6 जुलाई को कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग की तरफ से लोगों को सतर्क रहने के लिए भी कहा गया है.

किसान कर रहे धान की रोपाईमॉनसून की शुरुआत और अच्छी बारिश की वजह से किसानों ने धान की रोपाई भी शुरू कर दी है. कृषि विभाग की तरफ से इस बार यूपी में 61 लाख हेक्टेयर से अधिक क्षेत्रफल में धान की खेती का लक्ष्य रखा गया है. अमूमन 58 से 59 लाख हेक्टेयर में धान की होती रही है. कृषि विभाग का कहना है कि अगर अब मॉनसून में और देरी होती तो धान की रोपाई में दिक्कत हो जाती. लेकिन 30 जून से प्रदेश में अच्छी बारिश हो रही है. लिहाजा किसान तेजी से धान की रोपाई में जुटे हैं.
Tags: UP Weather, UP weather alertFIRST PUBLISHED : July 5, 2024, 07:02 IST

Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 26, 2025

Gorakhpur News: हत्या के बाद घर के पीछे दफना दिया शव, फिर करता रहा खोजने का नाटक, गोरखपुर में अवैध संबंध के शक में पत्नी की हत्या

Last Updated:December 26, 2025, 07:55 ISTGorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में अवैध संबंधों के शक में पति…

Scroll to Top