Uttar Pradesh

भोले बाबा की बहन ने खोले राज, बोली- ‘प्रभु के पास दिव्य शक्ति है, जांच जरूर हो लेकिन मेरे भाई पर…’ – bhole baba Narayan sakar hari sister sonkali revealed sensational secrets how surajpal got miraculous powers chamatkarik shakti says he is innocent

हाथरस. हाथरस भगदड़ हादसे को लेकर यूपी पुलिस हरिनारायण साकार विश्वहरि भोले बाबा की तलाश में जगह-जगह छापेमारी कर रही है. पुलिस ने सत्संग में मची भगदड़ में 121 लोगों की मौत के मामले में अब तक छह लोगों को गिरफ्तार भी किया है. प्रमुख आरोपी मुख्य सेवादार देव प्रकाश मधुकर पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है. इसी बीच भोले बाबा की बड़ी बहन सोनकली ने बाबा की जिंदगी से कई राज खोले.

सोनकली ने अपने भाई को प्रभु बुलाते हुए कहा, ‘भाई से मेरी बात तो नहीं होती. करीब 15 साल से हमारी मुलाकात नहीं हुई. बचपन में साथ में रहे. शुरू में उसकी पुलिस में नौकरी लगी, फिर सीआईडी पुलिस इंस्पेक्टर हो गए.’

यह पूछे जाने पर क्या शुरू से सूरज पाल का रुझान अध्यात्म की ओर था, क्या उसके पास कोई सिद्धि थी, इस सवाल के जवाब में सोनकली ने कहा, ‘प्रभु के पास इसलिए आते हैं सब क्योंकि लोगों को फायदा होता है. पढ़े-लिखे लोगों को फायदा नहीं मिलेगा तो क्यों आएंगे. हमारे परिवार में तीन पीढ़ी से ऐसे ही संत प्रवृत्ति के रहे. अध्यात्म और सिद्धि की तरफ पहले से रुझान था. प्रभु सत्संग में भाई-चारे का संदेश देते थे. मैंने भी सुना है. भाईचारा, अच्छी शिक्षा, अनेकता में एकता की बात करते थे.’

FIR में क्यों नहीं है भोले बाबा का नाम, क्या होगी गिरफ्तारी? क्या बोले अलीगढ़ रेंज के आईजी शलभ माथुर

सोनकली ने कहा, ‘प्रभु पर लोगों की आस्था बहुत ज्यादा है. आस्था है तभी तो जो मर गए, उसके बाद भी बुराई नहीं कर रहे.’ सत्संग में मची भगदड़ पर उन्होंने कहा, ‘मैंने भी भगदड़ के बारे में सुना है. मैं तो वहां गई नहीं थी. प्रभु के सत्संग समापन के बाद भगदड़ मची. कार्रवाई उचित है लेकिन मेरे भाई पर एक्शन नहीं होनी चाहिए. प्रभु वहां नहीं थे. कसूर कोई नहीं है.’ पुलिस से दूर भागने के सवाल पर सोनकली ने कहा, ‘प्रभु सही समय आने पर पुलिस के सामने आएंगे.’
Tags: Hathras news, UP newsFIRST PUBLISHED : July 4, 2024, 23:12 IST

Source link

You Missed

lahaniya dari

Scroll to Top