हरिकांत शर्मा/आगरा: दुनिया के 7 अजूबों में से एक ताज महल को देखने विश्वभर के लोग आते रहते हैं. लेकिन, आज गुरुवार को 28 देशों की विश्व सुंदरियों ने ताज का दीदार किया. ताज महल का दीदार करने वाली ये सुंदरियां मिस टीन इंटरनेशनल 2024 की प्रतिभागी हैं. इस साल यह सौंदर्य प्रतियोगिता भारत में हो रही है, जिसमें 30 देशों की प्रतिभागी ताज के लिए दावेदार होंगी. तकरीबन सुबह 11:00 बजे यह सभी सुंदरियां एक साथ गोल्फ कार्ड से ताजमहल पहुंची जहां पहली नजर में ताज को देखते ही इन्हें ताजमहल से मोहब्बत हो गई.ताज महल की दीवानी हुई विश्व सुंदरियांताज महल पहुंचने के बाद ये सभी सुंदरियां ताज की खूबसूरती में खो गईं. ताज के बारे में जानने में इनकी खासी दिलचस्पी रही. उन्होंने ताज महल का इतिहास भी जाना. सुरक्षा को देखते हुए CISF के जवान भी मौजूद रहे. हालांकि इन विश्व सुंदरियों को देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही. इनके साथ सेल्फी लेने के लिए लोगों में होड़ मची रही.ताज महल को देखकर आंखों में आती है शाइन28 देशों से आई इन सुंदरियों में से कई ने ताज महल का दीदार पहली बार किया. पहली बार में ही वे इसकी दीवानी हो गईं. इन सुंदरियों में शामिल श्री जी गुप्ता ने कहा कि ताज महल को देखकर आंखों में शाइन आती है. पहली बार जब ताज महल को देखा तो फीलिंग बयां नहीं कर सकती. उन्होंने कहा कि सुहाने मौसम, हल्की-हल्की बारिश में ताजमहल का दीदार करने का मौका मिलना उनके लिए यादगार रहेगा. श्री जी ने कहा कि वह जब भी आगरा आएंगी तो ताज महल का दीदार जरूर करेंगी.FIRST PUBLISHED : July 4, 2024, 21:37 IST
PM Modi targets Congress with dynastic politics jibe
Modi referred to the contributions of Sardar Vallabhbhai Patel, the first deputy PM and Union home minister of…

