लखनऊ. यूपी के हाथरस में सूरज पल उर्फ़ नारायण साकार हरि उर्फ़ भोले बाबा के सत्संग के दौरान मची भगदड़ में 121 लोगों की जान जा चुकी है. हादसे की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जहां एक ओर न्यायिक जांच के लिए कमेटी का गठन कर दिया है, वहीं दूसरी तरफ पुलिस अब आयोजकों पर शिकंजा कस रही है. पुलिस ने बुधवार रात से ही कुछ आयोजकों से पूछताछ जारी है. जबकि कुछ फरार आयोजकों और सेवादारों की तलाश के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं. पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी को गिरफ्तार किया जाएगा. इस बीच भोले बाबा का अभी पता नहीं चल सका है. बताया जा रहा है कि वह मैनपुरी के आश्रम में ही छिपा है. गौरतलब है कि मंगलवार दोपहर सत्संग के बाद भले बाबा की चरण राज लेने की होड़ में मची भगदड़ में 121 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में अधिकतर महिलाएं हैं, जबकि सात बच्चों की भी मौत हुई है. अभी 19 शवों की शिनाख्त नहीं हो सकी है.
अधिक पढ़ें …
UP BJP chief warns party lawmakers against caste-based gatherings
LUCKNOW: The newly appointed state BJP unit chief, Pankaj Chaudhury, cautioned party lawmakers against holding caste-based gatherings, calling…

