Uttar Pradesh

Agra’s Bhagwan Talkies intersection will be smart in just 75 hours – News18 Hindi



भगवान टॉकीज चौराहे को किया जा रहा है स्मार्टमहज 75 घंटे में भगवान टॉकीज चौराहे को सुंदर और स्मार्ट बनाने का लक्ष्य रखा गया है. इन दिनों आगरा नगर निगम मोहब्बत की नगरी को स्मार्ट सिटी बनाने की कवायद में जुटा हुआ है.आजादी की 75 वी साल के उपलक्ष में आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं .जिसके तहत आगरा के कुछ स्थानों को चुना गया है और उन्हें स्मार्ट किया जा रहा है. आगरा नगर निगम शहर की प्रमुख संस्थाओं के साथ मिलकर भगवान टॉकीज चौराहे व पुल को स्मार्ट करने के लिए दिन रात मेहनत कर रहा है . इसके साथ ही महज 75 घंटे में भगवान टॉकीज चौराहे को सुंदर और स्मार्ट बनाने का लक्ष्य भी रखा गया है. जिसके तहत भगवान टॉकीज पुल के नीचे शौचालय ,पार्किंग लॉज ,बैठने के लिये जगह और पेड़ लगाए गए हैं. इसके साथ ही पूरे पल को सुंदर पेंटिंग से सजाया जा रहा है.75 घंटों में स्मार्ट होगा भगवान टॉकीज चौराहाआजादी की 75 वीं वर्षगांठ  के उपलक्ष में केंद्र सरकार आजादी का अमृत महोत्सव मना रही है जो कि इस साल अंत तक चलेगा. इसके तहत आगरा नगर निगम भगवान टॉकीज चौराहे को स्मार्ट करने का बीड़ा उठाया है. महज 75 घंटों में इस चौराहे को पूरी तरह से स्मार्ट किया जाएगा .लंबे समय से पार्किंग और शौचालय की यहां पर मांग थी.अब नगर निगम ने मिलकर पुल के नीचे गंदगी को साफ किया है पेड़ लगाए हैं लोगों के लिए बैठने की जगह बनाने के साथ सुलभ शौचालय भी  बनाए हैं.
इंडिया राइजिंग जैसी प्रमुख शहर की संस्थाएं कर रही है इस मिशन में कामभगवान टॉकीज ब्रिज को इंडिया राइजिंग ने पेंट करके सुंदर बना दिया है. इस ब्रिज की दीवारों पर सुंदर सुंदर पेंटिंग बनी हुई हैं .मैसेज लिख दिए गए हैं. यहां तक की ब्रिज की छत को ऊपर तक पेंट किया गया है. आगरा आने वाले लोगों को लगेगा कि आगरा अब स्मार्ट हो रहा है .शहर की जानी-मानी संस्थाएं इस मिशन में लगी हुई हैं.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.



Source link

You Missed

Kharge, Rahul, Priyanka among Congress' 40 star campaigners for second phase Bihar polls
Top StoriesNov 2, 2025

खARGE, राहुल, प्रियंका कांग्रेस के 40 शीर्ष अभियानकर्ताओं में शामिल हैं जो बिहार के दूसरे चरण के चुनावों के लिए

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मालिकार्जुन खARGE और वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा, कान्हैया…

perfGogleBtn
Uttar PradeshNov 2, 2025

अलीगढ़ का प्रसिद्ध मटन कोरमा: देसी मसालों और शाही स्वाद से भरपूर, अलीगढ़ का मशहूर मटन कोरमा, फूड लवर्स की पहली पसंद।

अलीगढ़ का मशहूर मटन कोरमा, देसी मसाल और शाही स्वाद का परफेक्ट मेल अगर आप नॉनवेज के शौकीन…

Scroll to Top