नई दिल्ली: यूपी के हाथरस में भोले बाबा उर्फ सूरजपाल के सत्संग में मंगलवार को भगदड़ मच गई. देखते ही देखते 121 लोगों की जान चली गई. पुलिस अब सूरजपाल उर्फ भोले बाब की तलाश में जुटी है. इस बीच हाथरस कांड का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. हाथरस में हुई भगदड़ को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई है. इस जनहित याचिका में 5 सदस्यीय एक्सपर्ट कमेटी से सुप्रीम कोर्ट के रिटायर जज की निगरानी में जांच कराने की मांग की गई है. साथ ही हाथरस कांड पर यूपी की योगी सरकार से स्टेटस रिपोर्ट की भी मांग की गई है.सुप्रीम कोर्ट के वकील विशाल तिवारी ने यह जनहित याचिका दायर की है. उन्होंने अपनी जनहित याचिका में हाथरस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों और अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है. साथ ही जनहित याचिका में ऐसे समारोह के आयोजनों के लिए एक गाइडलाइन बनाने की मांग की गई है. अब देखने वाली बात होगी कि सुप्रीम कोर्ट इस याचिका पर सुनवाई करने को कब तैयार होता है. उम्मीद की जा रही है कि सुप्रीम कोर्ट आज या कल में इस याचिका को सुनेगा.वहीं, हाथरस भगदड़ कांड का मामला इलाबाबाद हाईकोर्ट भी पहुंच गया है. हाईकोर्ट में दायर याचिका में हाथरस कांड की जांच सीबीआई से करानी की मांग की गई है या फिर न्यायिक जांच.हाथरस कांड पर लेटेस्ट अपडेटहाथरस में मची भगदड़ में मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. हाथरस कांड में अब तक 121 लोगों की मौत हो चुकी है. कई अभी भी अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं. अभी तक करीब 20 शवों की पहचान नहीं हो सकी है. मौत के सत्संग में मरने वालों में 114 महिलाएं हैं और 7 पुरुष हैं. पुलिस अभी आरोपी भोले बाबा की तलाश में जुटी है. करीब 50 हजार की भीड़ भोले बाबा के सत्संग में ही जुटी थी. वहीं पर यह भगदड़ मची और देखते ही देखते लाशों का अंबार लग गया. आज सीएम योगी भी घटनास्थल का दौरा करने वाले हैं.FIRST PUBLISHED : July 3, 2024, 09:09 IST
Chhattisgarh family forced to ‘reconvert’ to Hinduism after locals oppose alleged Christian burial
RAIPUR: A deceased woman’s family was forced to ‘reconvert’ to Hinduism after locals objected to her burial allegedly…

