Uttar Pradesh

Squadron leader Kuldeep singh was son in law of Meerut



मेरठ. तमिलनाडु के कुन्नुर में हुए हेलिकॉप्टर क्रैश हादसे में मेरठ के दामाद कुलदीप सिंह भी शहीद हो गए. मेरठ के सैनिक विहार में स्कवाड्रन लीडर कुलदीप की ससुराल थी. 2019 में मेरठ की बेटी यशविका से कुलदीप की शादी हुई थी.
झुंझुनूं के रहने वाले स्क्वॉड्रन लीडर कुलदीप सिंह की 2019 में मेरठ की यशविका ढाका के साथ शादी हुई थी. बीती 4 अक्टूबर को ही कुलदीप सिंह मेरठ ससुराल में सास-ससुर से मिलने आए थे. स्कवाड्रन लीडर कुलदीप सिंह राव की सास सावित्री ढाका ने जब से दामाद के निधन की खबर सुनी है आंखू के आंसू थम नहीं रहे. सावित्री ढाका ने बताया कि जिस दामाद को बेटे की तरह माना वो ऐसी मुझे अकेला कर गया.
पीजी कॉलेज में प्रोफेसर हैं यशविकास्कवाड्रन लीडर कुलदीप सिंह की पत्नी यशविका ढाका ने जयपुर के वनस्थली कॉलेज से पढ़ाई की इसके बाद मेरठ के विद्या नॉलेज पार्क से बीटेक किया है. 2019 में यशविका और कुलदीप सिंह दोनों की परिवार की मर्जी से अरेंज मैरिज हुई थी. यशविका के पिता भारतीय फौज से सेवानिवृत्त हैं. भाई यूपी पुलिस में हैं. यशविका डीएन पीजी कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं.
मेरठ से बिपिन रावत का भी कनेक्शनमेरठ से सीडीएस बिपिन रावत का भी ख़ास नाता रहा है. यहां से बिपिन रावत ने रोल ऑफ मीडिया इन आर्म्ड फोर्सेस विषय में पीएचडी की थी. विपिन रावत के PHD गाइड मेरठ के प्रो. मेजर हरवीर शर्मा इस ख़बर से बेहद व्यथित हो गए. प्रोफेसर मेजर हरवीर शर्मा ने जैसे ही बिपिन रावत के निधन की ख़बर सुनी. वो स्तब्ध रह गए. उन्होंने बताया कि बिपिन रावत के अऩुशासन के वे भी कायल थे. मेरठ कॉलेज के डिफेंस स्टडीज डिर्पाटमेंट से देश के पहले CDS बिपिन रावत ने 2011 में रोल ऑफ मीडिया इन आर्म्ड फोर्सेस विषय में पीएचडी पूरी की थी.
बिपिन रावत के गाइड रहे प्रो. मेजर हरवीर शर्मा अपने छात्र के अनुशासन को याद कर ख़ूब रोए. मेरठ के मानसरोवर कालोनी गली नं. 3 में रह रहे प्रो. हरवीर शर्मा ने गर्व से कहा कि बिपिन रावत ने कभी अपने पद का रौब पढ़ाई में नहीं दिखाया, जब भी वो उन्हें बुलाते थे. वो ज़रूर आते थे. पीएचडी कंप्लीट होने के बाद घर आए. और वो जब भी आते हमेशा गुरु की तरह उनके पैर छूते थे. पीएचडी पूरी होने पर उन्होंने लेटर मेडल गुरु को समर्पित किया था.

आपके शहर से (मेरठ)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.Tags: Bipin Rawat, Bipin Rawat Helicopter Crash, Meerut news



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top