Sports

IPL 2024 Jasprit Bumrah created history for Mumbai Indians Rohit Sharma joined Virat Kohli Suresh Raina club | IPL 2024: बुमराह ने रचा इतिहास, मुंबई के लिए बनाया बड़ा रिकॉर्ड, कोहली-रैना के क्लब में शामिल हुए रोहित शर्मा



Jasprit Bumrah Mumbai Indians: आईपीएल 2024 के 20वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 29 रन से हरा दिया. मुंबई को सीजन में पहली जीत मिली है. हार्दिक पांड्या की कप्तानी में उसे लगातार तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा था. दूसरी ओर, दिल्ली कैपिटल्स को 5 मैचों में चौथी हार का सामना करना पड़ा है. मुंबई के लिए इस मैच में बल्लेबाजी में रोहित शर्मा, टिम डेविड और रोमारियो शेफर्ड ने कमाल किया तो गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह ने कहर बरपा दिया.
बुमराह की कातिलाना गेंदबाजी
एक तरफ मैच में जमकर रन बरसे तो दूसरी ओर बुमराह ने कंजूसी दिखाई और दिल्ली के बल्लेबाजों को रन नहीं बनाने दिए. उन्होंने 4 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट लिए. बुमराह ने पृथ्वी शॉ (66 रन) को क्लीन बोल्ड कर दिया. अभिषेक पोरेल को उन्होंने टिम डेविड के हाथों कैच कराया. बुमराह ने 2 विकेट लेकर बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली. 
ये भी पढ़ें: 4 मैच में लुटा दिए 215 रन, दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज की हुई जमकर पिटाई
बुमराह ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड
बुमराह आईपीएल में एक टीम के लिए 150 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए. इस धाकड़ गेंदबाज के मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल में 150 विकेट पूरे हो गए. ओवरऑल रिकॉर्ड को देखें तो श्रीलंका के लसिथ मलिंगा एक टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. मलिंगा ने मुंबई के लिए आईपीएल में 170 विकेट चटकाए हैं. कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए सुनील नरेन ने 166 विकेट लिए हैं. बुमराह 150 विकेट के साथ तीसरे स्थान पर हैं. भुवनेश्वर कुमार ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 147 विकेट लिए हैं.
ये भी पढ़ें: अक्षय कुमार और टाइगर ने की IPL प्लेऑफ की भविष्यवाणी, जानें टीमों के नाम
रोहित ने हासिल की खास उपलब्धि
रोहित शर्मा ने मैच में झाए रिचर्डसन का कैच पकड़ा. उनके आईपीएल में 100 कैच हो गए. रोहित टूर्नामेंट के इतिहास में 100 कैच पूरे करने वाले चौथे फील्डर बन गए. इस मामले में विराट कोहली पहले स्थान पर हैं. उनके नाम 110 कैच हैं. सुरेश रैना ने 109 और कीरोन पोला्ड ने 103 कैच लिए हैं.
ये भी पढ़ें: ​इन दो प्लेयर के साथ रूम शेयर नहीं करना चाहते रोहित शर्मा, जानें कारण
200 रन बनाकर कभी नहीं हारा मुंबई
मुंबई इंडियंस ने इस मैच को जीतकर अपने एक खास रिकॉर्ड को बरकरार रखा. मुंबई की टीम मैच में 200 या उससे अधिक रन डिफेंड करने के क्रम में कभी नहीं हारी है. मुंबई ने 14 बार पहले बल्लेबाजी करते हुए 200+ रन बनाए हैं और हार बार जीत हासिल की है.



Source link

You Missed

Trump, Xi meet in effort to resolve trade tensions sparked by US tariffs
WorldnewsOct 30, 2025

ट्रंप और शी की मुलाकात, अमेरिकी करों के कारण उत्पन्न व्यापार तनावों को दूर करने के प्रयास में

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने गुरुवार को चीन के नेता शी जिनपिंग के साथ मुलाकात की, जो ट्रम्प…

India Slams Report Linking Pahalgam Attack to Myanmar at UN
Top StoriesOct 30, 2025

भारत ने यूएन में म्यांमार से जुड़े पाहलगाम हमले के संबंध में जारी रिपोर्ट पर निंदा की

संयुक्त राष्ट्र: भारत ने म्यांमार से शरणार्थियों के साथ होने वाले भयावह दबाव के बारे में एक संयुक्त…

Scroll to Top