IPL 2024 MI vs DC: आईपीएल के 20वें मैच में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें आमने-सामने हुईं. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया. मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस के समय बताया कि उन्होंने टीम में बदलाव किए हैं. रसिख सलाम, नमन धीर और डेवाल्ड ब्रेविस को बाहर किया गया है. उनके स्थान पर सूर्यकुमार यादव, रोमारियो शेफर्ड और मोहम्मद नबी को मौका मिला है.
चोट और सर्जरी के बाद वापसी
सूर्यकुमार ने लबे समय बाद मैदान पर वापसी की है. वह पिछली बार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में नजर आए थे. वह वनडे सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे. इसके अलावा उन्होंने हॉर्निया की सर्जरी करवाई थी. चोट और सर्जरी के बाद उन्होंने वापसी की है. सूर्यकुमार नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) में थे. वह पूरी तरह ठीक नहीं होने के कारण भारत के लिए कई मैच और मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल 2024 में शुरुआती 3 मैचों में नहीं खेल पाए थे.
ये भी पढ़ें: PAK क्रिकेटर ने कोहली पर कसा तीर की तरह चुभने वाला तंज, भारतीय फैंस ने दिया मुंहतोड़ जवाब
आईपीएल 2023 में बरसाए थे रन
सूर्यकुमार टी20 क्रिकेट में मौजूदा समय में सबसे बेहतरीन बल्लेबाज माने जाते हैं. वह अपनी टीम के सबसे बड़े मैच विनर भी हैं. सूर्या ने पिछले साल आईपीएल में अपनी टीम के लिए 16 मैचों में 605 रन बनाए थे. उन्होंने टीम को प्लेऑफ में पहुंचाया था. हालांकि, मुंबई की टीम एलिमिनेटर में हार गई थी. उनकी वापसी से मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी मजबूत होगी. इसके अलावा अन्य बल्लेबाजों पर से दबाव भी कम होगा.
ये भी पढ़ें: Video: लाइव मैच में दिखा अनोखा नजारा, RR की फैन ने अचानक बदली जर्सी, फिर RCB को किया चीयर
भारतीय टीम को करेंगे मजबूत
सूर्या की वापसी सिर्फ मुंबई इंडियंस के लिए अच्छी खबर नहीं है. यह भारतीय क्रिकेट टीम के लिए शुभ समाचार है. टीम इंडिया को आईपीएल के ठीक बाद होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेना है. ऐसे में सूर्या की वापसी ने भारतीय चयनकर्ता और कप्तान रोहित शर्मा को खुश कर दिया है. उनका टीम में चुना जाना तय है. अब देखना है कि सूर्या टी20 वर्ल्ड कप से पहले आईपीएल में किस तरह रन बनाते हैं.
Why EviDenS de Beauté’s Night Creams Are Hollywood’s Best-Kept Beauty Secret – Hollywood Life
Image Credit: EviDenS de Beauté Let’s face it — even the biggest celebrities need their beauty sleep. Between…

