Health

expert shared key health problems facing by indian diabetes heart disease are on top | World Health Day: एक दशक में देश में बढ़े डायबिटीज समेत इन बीमारियों के सबसे ज्यादा मरीज, हेल्थ एक्सपर्ट ने बताया कारण



हर साल 7 अप्रैल को वर्ल्ड हेल्थ डे 2024 के रूप में मनाया जाता है. इसका उद्देश्य हर व्यक्ति को उसके स्वास्थ्य के बारे में जागरूक करना है. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे गंभीर बीमारियों के बारे में बता रहे हैं जो पिछले एक दशक से बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं.  
डॉ. सुनील कुमार चौधरी-सलाहकार, आंतरिक चिकित्सा, फोर्टिस एस्कॉर्ट्स, ओखला रोड, नई दिल्ली बताते हैं कि स्वास्थ्य सेवा के बुनियादी ढांचे में सुधार, जीवनशैली और आहार आदतों में बदलाव, तकनीकी प्रगति और नीतिगत हस्तक्षेप सहित कई कारकों के कारण कुछ बीमारियों के मामलों में तेजी से उछाल आया है. 
गैर-संक्रामक रोग
एक्सपर्ट बताते हैं कि मधुमेह, हृदय रोग और कैंसर जैसे गैर-संक्रामक रोगों में बहुत तेजी से वृद्धि हुई है. इनमें वृद्धि के कारणों में मुख्य रूप से खराब जीवनशैली, प्रोसेस्ड फूड्स से भरपूर डाइट, तंबाकू और शराब का सेवन शामिल है. 
मोटापा
भारत में मोटापा से ग्रस्त लोगों की संख्या में जबरदस्त उछाल देखा गया है. खासकर शहरी आबादी और संपन्न वर्गों में. गतिहीन जीवनशैली, कैलोरी से भरपूर खाद्य पदार्थों का सेवन और शारीरिक गतिविधि के स्तर में कमी इसमें योगदान करते हैं. 
संक्रामक रोग नियंत्रण में चुनौतियां
ट्यूबरकुलोसिस और मलेरिया जैसे संक्रामक रोगों से निपटने में प्रगति के बावजूद, दवा प्रतिरोध, ग्रामीण क्षेत्रों में अपर्याप्त स्वास्थ्य सेवा बुनियादी ढांचा और रोग निगरानी और नियंत्रण उपायों में अंतराल जैसी चुनौतियां बनी हुई हैं. 
ग्रामीण-शहरी असमानताएं
ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के बीच स्वास्थ्य परिणामों में असमानताएं बनी हुई हैं, ग्रामीण आबादी को स्वास्थ्य सेवाओं, बुनियादी ढांचे और जानकारी तक पहुंचने में अधिक चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. 



Source link

You Missed

JDU candidate Anant Singh, aides remanded to 14-day judicial custody over Jan Suraaj supporter's murder
Top StoriesNov 2, 2025

जेडीयू प्रत्याशी अनंत सिंह, उनके सहयोगियों को 14 दिनों की न्यायिक कारावास में भेजा गया है, जान सुराज समर्थक की हत्या के मामले में

पटना की एक अदालत ने शनिवार रात को जेडीयू के उम्मीदवार और मोकामा सीट से पूर्व विधायक अनंत…

ISRO's LVM3 lifts off from Sriharikota carrying heaviest communication satellite CMS-03
Top StoriesNov 2, 2025

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) का एलवीएम3 श्रीहरिकोटा से उड़ान भरा, जिसमें सबसे भारी संचार उपग्रह CMS-03 को ले गया है।

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने अपनी सबसे भारी संचार उपग्रह CMS-03 को श्रीहरिकोटा में सतीश धवन अंतरिक्ष…

Scroll to Top