Uttar Pradesh

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा- कन्यादान वैध हिंदू विवाह के लिए जरूरी रस्म नहीं, केवल…



प्रयागराज. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने हाल ही में कहा कि ‘कन्यादान’ एक वैध हिंदू विवाह के लिए एक जरूरी रस्म नहीं है. जस्टिस सुभाष विद्यार्थी की पीठ ने हिंदू विवाह अधिनियम, 1955 की धारा 7 (हिंदू विवाह के लिए रस्म) का हवाला देने के बाद एक आदेश में यह टिप्पणी की. ‘बार एंड बेंच’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक हाईकोर्ट ने कहा कि ‘हिंदू विवाह अधिनियम केवल सप्तपदी को हिंदू विवाह की एक जरूरी रस्म के रूप में मान्यता प्रदान करता है और यह नहीं कहता है कि कन्यादान की रस्म हिंदू विवाह के लिए जरूरी है.’ बहरहाल हिंदू विवाह की धारा 7 कहती है कि हिंदू विवाह किसी भी पक्ष के पारंपरिक संस्कारों और समारोहों के अनुसार संपन्न किया जा सकता है.

प्रावधान में कहा गया है कि जहां ऐसे संस्कारों और समारोहों में सप्तपदी यानी दूल्हा और दुल्हन द्वारा पवित्र अग्नि के सामने संयुक्त रूप से सात फेरे लगाना शामिल है. सातवां फेरा पूरा होने पर विवाह पूर्ण और बाध्यकारी हो जाता है. लखनऊ की एक सत्र अदालत के समक्ष लंबित एक मामले में कुछ गवाहों को वापस बुलाने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई करते समय अदालत का ध्यान इस प्रावधान की ओर गया. याचिकाकर्ता ने आरोप लगाया था कि 2015 में विवाह का समर्थन करने के लिए पेश किए गए विवाह प्रमाण पत्र के संबंध में गवाहों के पहले के बयानों में कुछ विसंगतियां थीं.

कन्यादान किया गया था या नहीं इसका… याचिकाकर्ता ने तर्क दिया कि विवाह के दौरान कन्यादान किया गया था या नहीं यह जांचने के लिए दो गवाहों (एक महिला और उसके पिता) की दोबारा जांच की जानी थी, क्योंकि कन्यादान हिंदू विवाह का एक अनिवार्य हिस्सा है. 6 मार्च को ट्रायल कोर्ट ने दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 311 के तहत गवाहों को वापस बुलाने की याचिकाकर्ता की याचिका को खारिज कर दिया था. जो अदालत को किसी मामले में उचित फैसले की जरूरत के अनुसार किसी भी गवाह को बुलाने का अधिकार देता है. ट्रायल कोर्ट के इस आदेश की सत्यता पर याचिकाकर्ता ने हाईकोर्ट के सामने सवाल उठाया था.

CJI चंद्रचूड़ के पास पहुंची बांग्‍लादेश से सूफी संत का शव भारत लाने की याचिका, SC को कहना पड़ा- आप कैसे…

वैध हिंदू विवाह के लिए केवल सात फेरे…हालांकि हाईकोर्ट ने यह राय देने के बाद ट्रायल कोर्ट के आदेश को बरकरार रखा कि यह तय करने के लिए कि वैध हिंदू विवाह हुआ था या नहीं, इसके लिए कन्यादान किया गया था या नहीं, इस विषय में जाने की कोई जरूरत नहीं है. हाईकोर्ट ने कहा कि ‘कन्यादान की रस्म निभाई गई या नहीं, यह मामले के उचित फैसले के लिए आवश्यक नहीं होगा. इसलिए इस तथ्य को साबित करने के लिए सीआरपीसी की धारा 311 के तहत गवाहों को नहीं बुलाया जा सकता है.’ इन टिप्पणियों के साथ कोर्ट ने गवाहों को वापस बुलाने की मांग वाली याचिका खारिज कर दी.
.Tags: Allahabad high court, Allahabad High Court Latest Order, Allahabad High Court Order, Marriage LawFIRST PUBLISHED : April 6, 2024, 21:14 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshJan 24, 2026

फिरोजाबाद की इस गली में मिलती हैं हजारों प्रकार की चूड़ियां, कीमत सिर्फ 10 रुपए दर्जन से शुरू, देशभर में हैं मशहूर

Last Updated:January 24, 2026, 12:52 ISTFirozabad News: फिरोजाबाद की बोहरान गली कांच की फैंसी चूड़ियों के लिए दुनियाभर…

authorimg
Uttar PradeshJan 24, 2026

2.5 लाख की नौकरी छोड़ बनीं ‘गरीबों की मसीहा’, जानिए गाजियाबाद की प्रियंका राणा की प्रेरणादायक कहानी

कहते हैं कि सफलता का मतलब सिर्फ ऊंचे पद और मोटी तनख्वाह नहीं, बल्कि दूसरों के जीवन में…

Scroll to Top