Sports

Watch Video Sniper Shooting Carrying Men On Back Pakistan Cricketer Army Training Babar Azam Shaheen Afridi | Watch Video: बंदूक..हाथ में पत्थर और आर्मी का साथ, खास ‘मकसद’ की तैयारी में जुटे पाकिस्तानी खिलाड़ी



Pakistan Cricket Team Video: पाकिस्तान क्रिकेट टीम हमेशा अजीब-अजीब कारणों से सुर्खियों में रहती है. कभी कप्तान और खिलाड़ियों में भिड़ंत हो जाती है तो कभी एक सीरीज के बाद ही कैप्टन की छुट्टी हो जाती है. अब कुछ ऐसे वीडियो सामने आए हैं जिसे देखकर दुनिया भर के अधिकांश क्रिकेट फैंस पाकिस्तानी टीम का मजाक उड़ा रहे हैं. टी20 वर्ल्ड कप से पहले बाबर आजम को टीम की कमान मिल गई है. शाहीन अफरीदी की छुट्टी हो गई.
आर्मी कैम्प में पाकिस्तानी खिलाड़ी
पाकिस्तानी टीम की खिंचाई फिटनेस को लेकर हमेशा हुई है. फील्डिंग में सुस्ती के कारण खिलाड़ियों की आलोचना हमेशा हुई है. इस कारण पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने एक नई तरकीब अपनाई है. खिलाड़ियों को आर्मी कैम्प में भेज दिया गया है. वहां सभी सेना के जवानों की तरह ट्रेनिंग कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर जब इसके वीडियो सामने आए तो फैंस की हंसी नहीं रुकी.
 
Cricket training
Asli maqsad
Pakistan isn’t even hiding it anymore. pic.twitter.com/R8BqOD9bgC
— Johns (@JohnyBravo183) April 6, 2024
 
ये भी पढ़ें: IPL 2024: मुकेश चौधरी ने एक ओवर में लुटाए 27 रन, CSK के कोच का रिएक्शन आया सामने
पत्थर और बंदूक के सहारे ट्रेनिंग
एक वीडियो में यह देखा गया है कि खिलाड़ी हाथ में पत्थर उठाकर पहाड़ पर चढ़ाई कर रहे हैं. तेज गेंदबाज नसीम शाह, विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान और ऑलराउंडर इफ्तिखार अहमद के हाथों में बड़े-बड़े पत्थर नजर आए. खिलाड़ियों की ट्रेनिंग 25 मार्च को शुरू हुई थी. यह 8 अप्रैल तक चलेगा. ओपनर बल्लेबाज फखर जमान तो बंदूक से निशाना साधते हुए दिखाई दिए. उनकी तस्वीर सबसे ज्यादा वायरल हो रही है.
 
How to carry and throw pic.twitter.com/z9I20U9mMe
— ChauhanSahab (@chauhandwarrior) April 6, 2024
 
ये भी पढ़ें: IPL 2024: मुंबई इंडियंस की ताकत होगी दोगुनी, टीम का घातक बल्लेबाज मैच खेलने के लिए तैयार!
पीसीबी चीफ ने क्या कहा?
इस बारे में पीसीबी के चीफ मोहसिन नकवी ने कहा, ”बोर्ड से मैंने कहा है कि वह खिलाड़ियों के लिए ऐसा प्लान तैयार करें जिससे उनकी फिटनेस ठीक हो सके. इसके लिए हमें पूरी तरह कोशिश करनी है. न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान के दौरे पर आ रही है. हमें इसके बाद आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में हिस्सा लेना है. हमें टी20 वर्ल्ड कप में भी हिस्सा लेना है. इस कारण हमने पाकिस्तानी आर्मी से खिलाड़ियों को ट्रेनिंग दिलाने का फैसला किया. हमें इस बात की पूरी उम्मीद है कि खिलाड़ियों को इससे काफी फायदा होगा.”
 
pic.twitter.com/5NQ6TKU0Ys
— फैक्ट्स ओनली (@ValidFacts_Only) April 6, 2024
 
ये भी पढ़ें: ​ Video: क्या जडेजा को बचाकर कमिंस ने चली बड़ी चाल? मोहम्मद कैफ ने फैसले पर उठाए सवाल
आजम खान का वीडियो वायरल
पीसीबी ने बड़े टूर्नामेंट में जीत के मकसद से खास ट्रेनिंग का प्लान बनाया. पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के समाप्त होने के बाद 29 खिलाड़ियों का चयन किया गया. उन्हें आर्मी के साथ ट्रेनिंग के लिए भेजा गया. ट्रेनिंग सेंटर से आजम खान का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. उनका वजन काफी है और इस कारण सोशल मीडिया पर उनका काफी मजाक उड़ाया गया है.




Source link

You Missed

JDU candidate Anant Singh, aides remanded to 14-day judicial custody over Jan Suraaj supporter's murder
Top StoriesNov 2, 2025

जेडीयू प्रत्याशी अनंत सिंह, उनके सहयोगियों को 14 दिनों की न्यायिक कारावास में भेजा गया है, जान सुराज समर्थक की हत्या के मामले में

पटना की एक अदालत ने शनिवार रात को जेडीयू के उम्मीदवार और मोकामा सीट से पूर्व विधायक अनंत…

ISRO's LVM3 lifts off from Sriharikota carrying heaviest communication satellite CMS-03
Top StoriesNov 2, 2025

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) का एलवीएम3 श्रीहरिकोटा से उड़ान भरा, जिसमें सबसे भारी संचार उपग्रह CMS-03 को ले गया है।

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने अपनी सबसे भारी संचार उपग्रह CMS-03 को श्रीहरिकोटा में सतीश धवन अंतरिक्ष…

Scroll to Top