Sports

ipl fan booked seat worth rupees 4500 to watch SRH vs CSK match then what happened will blow your mind | VIDEO: IPL मैच के लिए शख्स ने बुक की 4500 की टिकट, स्टेडियम पहुंचा और जो हुआ… देखकर आप भी पकड़ लेंगे सिर



Fan Seat Missing Video: चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2024 का 18वां मैच खेला गया. इस मैच में मेजबान हैदराबाद ने अपने घरेलू मैदान पर 5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को 6 रन से मात देकर सीजन की दूसरी जीत दर्ज की. इस मैच से एक वाकया सामने आया है, जिसे जानकार आप भी सिर पकड़ने पर मजबूर हो जाएंगे. इस आईपीएल मैच के दौरान एक क्रिकेट फैन को को तब झटका लगा जब उसे पता चला कि उसकी बुक की हुई सीट मिसिंग है. इस शख्स ने अपने टिकट के लिए 4500 रुपए दिए थे और इसे खड़े होकर मैच का लुत्फ उठाना पड़ा.
फैन को लगा झटका
सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल मैच में एक शख्स को तब तगड़ा झटका लगा, जब उसे पता चला कि उसकी बुक की हुई सीट ‘गायब’ है. जुनैद अहमद नामा के एक शख्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में अपनी निराशा व्यक्त की, जब उन्हें पता चला कि उनकी सीट नंबर जे 66 मिसिंग है. इस सीट के लिए उन्होंने 4.5 हजार रुपये का भुगतान किया था और वह स्टैंड्स में मौजूद नहीं थी. उन्होंने अपने पोस्ट में रिफंड मांगा, क्योंकि ‘मिसिंग सीट’ के चलते उन्हें मैच खड़े होकर देखना पड़ा.
— Junaid Ahmed (@junaid_csk_7) April 5, 2024
शेयर किया पोस्ट
शख्स ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘निराश हूं कि मैंने टिकट बुक किया था और स्टैंड में नंबर J66 था. यह बताते हुए खेद है कि सीट मौजूद नहीं है और मुझे खड़े होकर मैच का आनंद लेना पड़ा. क्या मुझे इसके लिए रिफंड और कंपेंशेसन मिलेगा?’ उनका यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तुरंत वायरल हो गया. हालांकि, कहानी में एक ट्विस्ट तब आया जब जुनैद ने एक और पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि गायब सीट बाद में J69 और J70 सीटों के बीच इन्निंग्स ब्रेक के दौरान मिल गई. उन्होंने गलत सीट नंबर दिखाते हुए एक तस्वीर अपलोड की और कहा, ‘किसी ने इसमें गड़बड़ी की.’
CSK को मिली हार
राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में हुए CSK-SRH के इस मैच में पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम को 166 रन का लक्ष्य दिया. टारगेट का पीछा करते हुए हैदराबाद ने 11 गेंद रहते जीत हासिल कर ली. हैदराबाद की इस जीत में ट्रेविस हेड ने 31 रन और अभिषेक शर्मा ने 37 रन का योगदान दिया. वहीं, ऐडन मारक्रम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 50 रन बनाए. हेनरिक क्लासेन (10 रन) और नितीश रेड्डी (14 रन) नाबाद रहे. रेड्डी के बल्ले से विनिंग छक्का निकला.



Source link

You Missed

Appellate Tribunal upholds ED’s Rs 22 crore property attachment of Karti Chidambaram
Top StoriesNov 1, 2025

एड के 22 करोड़ रुपये की संपत्ति के जब्तीकरण को चुनौती देने वाली अपीलात्मक ट्रिब्यूनल ने कार्ति चिदंबरम के खिलाफ कायम रखा

भारतीय वित्तीय नियंत्रण (ईडी) ने अदालत में एक अपील दायर की है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि…

US lawmakers urge Trump to roll back USD 100,000 H-1B visa fee, cite impact on India ties

Scroll to Top