Sports

रहाणे ने निकाली कमिंस की हेकड़ी, जड़ दिया गगनचुंबी छक्का; देखता रह गया गेंदबाज| Hindi News



IPL 2024, SRH vs CSK: सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने शुक्रवार को खेले गए IPL मैच में पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 6 विकेट से हरा दिया. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम ने IPL 2024 में अपनी दूसरी जीत दर्ज की है. वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को लगातार दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा है. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के कप्तान पैट कमिंस उस समय हक्के-बक्के रह गए जब चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने उनकी गेंद पर मॉन्स्टर छक्का जड़ दिया. 
रहाणे ने निकाली कमिंस की हेकड़ी
अजिंक्य रहाणे ने पैट कमिंस की हेकड़ी निकाल दी. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की पारी के पांचवें ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के कप्तान पैट कमिंस गेंदबाजी के लिए आए. पैट कमिंस ने इस ओवर की दूसरी गेंद लेंथ डाल दी. अजिंक्य रहाणे ने इस गेंद पर ऐसा जबरदस्त छक्का जड़ दिया कि बॉल आसमान को चीरते हुए स्टेडियम के दूसरे टियर में दर्शकों के बीच में जा गिरी. अजिंक्य रहाणे का ये मॉन्स्टर छक्का देखकर दर्शक रोमांचित हो उठे. वहीं, पैट कमिंस दंग रह गए. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.  
 (@JioCinema) April 5, 2024

बड़ी पारी नहीं खेल पाए अजिंक्य रहाणे
बता दें कि इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे हैं. अजिंक्य रहाणे 30 गेंदों में 35 रन बनाकर आउट हुए. अजिंक्य रहाणे ने अपनी पारी में एक छक्का और दो चौके लगाए.  बता दें कि तेज गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद एडेन मार्कराम के अर्धशतक और सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की 12 गेंद में 37 रन की विस्फोटक पारी के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद(SRH) ने चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) को छह विकेट से हराया.
अभिषेक ने मुकेश चौधरी के ओवर में मचाया तूफान 
चेन्नई सुपरकिंग्स को पांच विकेट पर 165 रन पर रोकने के बाद सनराइजर्स ने 18.1 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर चार मैचों में दूसरी जीत दर्ज की. मार्कराम ने ट्रेविस हेड (24 गेंद में 31 रन) के साथ दूसरे विकेट लिए 42 गेंद में 60 रन की साझेदारी की. इससे पहले हेड और अभिषेक ने महज 17 गेंद में 46 रन की साझेदारी कर टीम को बेहद तेज शुरुआत दिलाई. मैन ऑफ द मैच अभिषेक ने इस दौरान दूसरे ओवर में मुकेश चौधरी के खिलाफ तीन छक्के और दो चौके लगाकर 27 रन बटोरे.
तेजी से रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिखे रहाणे
सीएसके के लिए मोईन अली ने दो जबकि दीपक चाहर और महीश तीक्षणा ने एक-एक विकेट लिए. इससे पहले शिवम दुबे (45 रन) की ताबड़तोड़ पारी के बाद भी चेन्नई की टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रही. दुबे ने 24 गेंद की पारी में दो चौके और चार छक्के लगाए, लेकिन टीम के अन्य बल्लेबाज तेजी से रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिखे. हैदराबाद के तेज गेंदबाजों ने धीमी गेंदों का शानदार इस्तेमाल कर सीएसके की रनगति को ज्यादा बढ़ने नहीं दिया. अजिंक्य रहाणे ने 30 गेंद 35 जबकि रविंद्र जडेजा ने 23 गेंद में नाबाद 31 रन बनाए. कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 21 गेंद में 26 रन का योगदान दिया. हैदराबाद के लिए टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, पैट कमिंस, शाहबाज अहमद और जयदेव उनादकट ने एक-एक विकेट लिए.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 17, 2025

पति खोया, सहारा टूटा… लेकिन नहीं मानी हार, अपने हौसले से रची नई जिंदगी, गांव की हर महिला के लिए प्रियंका बनीं प्रेरणा

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक महिला की कहानी है जिसने हार नहीं मानी और समाज के…

Lanka Dinakar Reviews Tourism Potential in West Prakasam District
Top StoriesSep 17, 2025

लंका दिनकर ने पश्चिम प्रकासम जिले के पर्यटन संभावनाओं की समीक्षा की

नेल्लोर: ट्वेंटी पॉइंट प्रोग्राम इंप्लीमेंटेशन कमिटी के चेयरमैन लंका दिनकर ने मंगलवार को पश्चिम प्रकाशम जिले के पर्यटन…

Scroll to Top