Sports

23 साल के बल्लेबाज ने IPL में मचाई जबरदस्त तबाही, युवराज सिंह को दिया घातक फॉर्म का क्रेडिट| Hindi News



IPL 2024, SRH vs CSK: चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के खिलाफ 12 गेंदों में 37 रन की आक्रामक पारी खेलकर सनराइजर्स हैदराबाद को एकतरफा जीत दिलाने वाले सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने कहा कि धीमी पिच पर शुरुआती ओवरों में तेजी से रन बनाने की टीम की रणनीति कारगर रही. चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) को पांच विकेट पर 165 रन पर रोकने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने 18.1 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया.
अभिषेक शर्मा ने मचाई जबरदस्त तबाही
अभिषेक शर्मा ने इस दौरान सनराइजर्स हैदराबाद की पारी के दूसरे ओवर में मुकेश चौधरी के खिलाफ तीन छक्के और दो चौके लगाए. अभिषेक शर्मा ने महज 17 गेंदों में ट्रेविस हेड के साथ 46 रन की साझेदारी कर टीम को तेज शुरुआत दिलाई. ‘मैन ऑफ द मैच’ अभिषेक शर्मा ने इस दौरान दूसरे ओवर में मुकेश चौधरी के खिलाफ तीन छक्के और दो चौके लगाकर 26 रन बटोरे. अभिषेक शर्मा ने अपनी घातक फॉर्म का क्रेडिट अपने पिता, युवराज सिंह और ब्रायन लारा को दिया है. 
 (@CricCrazyJohns) April 5, 2024

युवराज सिंह को दिया घातक फॉर्म का क्रेडिट 
अभिषेक शर्मा ने मैच के बाद कहा, ‘आईपीएल में शानदार बल्लेबाजी उस कड़ी मेहनत का नतीजा है जो मैंने इससे पहले की है. इसके लिए मैं अपने पिता, युवी पाजी (युवराज सिंह) और ब्रायन लारा को धन्यवाद करना चाहता हूं.’ बता दें कि युवराज सिंह अभिषेक शर्मा के मेंटॉर हैं. युवराज सिंह ने शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा को एक बेहतरीन क्रिकेटर बनने में मदद की है. अभिषेक शर्मा अंडर-19 के दिनों से युवराज सिंह के अंडर ट्रेनिंग कर रहे हैं.
पावरप्ले का फायदा उठाना है लक्ष्य 
अभिषेक शर्मा ने आगे कहा, ‘गेंदबाजी करते समय हमें लगा कि इस पिच पर गेंद धीमी आ रही है. ऐसे में हम पावरप्ले का फायदा उठाना चाहते थे. हमें पता था कि यह धीमी विकेट है, लेकिन हम गेंदबाजों पर प्रहार करना चाहते थे क्योंकि शुरुआत में परिस्थिति गेंदबाजों के लिए मुश्किल थी. बड़ा स्कोर मायने रखता है, लेकिन मैं आज अपनी लय को जारी रखना चहता था. उम्मीद है कि अगली बार बड़ा स्कोर बनाउंगा.’
प्वाइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर हैदराबाद
बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद प्वाइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर आ गई है. तेज गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद एडेन मार्कराम के अर्धशतक और सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की 12 गेंद में 37 रन की विस्फोटक पारी के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद(SRH) ने चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) को छह विकेट से हराया. चेन्नई सुपरकिंग्स को पांच विकेट पर 165 रन पर रोकने के बाद सनराइजर्स ने 18.1 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर चार मैचों में दूसरी जीत दर्ज की.



Source link

You Missed

Parliament passes nuclear energy Bill
Top StoriesDec 18, 2025

Parliament passes nuclear energy Bill

NEW DELHI: Parliament on Thursday passed the Sustainable Harnessing and Advancement of Nuclear Energy for Transforming India (SHANTI)…

Scroll to Top