Uttar Pradesh

AKTU में TCS का प्लेसमेंट का ड्राइव, इस स्ट्रीम के छात्रों को मिलेगा मौका, जल्द करें अप्लाई



अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ : डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के बीटेक, एमटेक और एमसीए के छात्रों को नौकरी पाने का अच्छा मौका मिलने जा रहा है. देश की एक बड़ी कंपनी जल्द ही एकेटीयू में कैंपस प्लेसमेंट के लिए आ रही है.‌ जो छात्रों को अपने यहां अच्छा पैकेज देगी.

एकेटीयू के प्रवक्ता पवन कुमार त्रिपाठी ने बताया कि एकेटीयू के छात्रों के लिए टीसीएस कंपनी में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है. कंपनी इसी महीने 26 अप्रैल को कैंपस प्लेसमेंट के लिए आ रही है, जिसमें शामिल होने के लिए छात्र 10 अप्रैल तक पंजीकरण करा सकते हैं. ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग की ओर से आयोजित कैंपस प्लेसमेंट में चयनित छात्रों को आकर्षक पैकेज दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि छात्रों के लिए के लिए कैंपस प्लेसमेंट में नौकरी पाना सपना होता है. ऐसे में इतनी बड़ी कंपनी खुद यहां आ रही है इसका फायदा छात्रों को उठाना चाहिए.

टेस्ट के बाद ही होगा चयनपवन कुमार त्रिपाठी ने बताया कि कुलपति प्रो. जेपी पांडेय के निर्देश पर इस कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया जाएगा. इसमें शामिल होने के लिए छात्रों को पंजीकरण कराना होगा. कंपनी की ओर से पर्सनल टेस्ट लिया जाएगा. ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग की डीन प्रो. अरूमिणा वर्मा के नेतृत्व में इस कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन होगा. उन्होंने बताया कि इसमें छात्र शामिल होकर अपना भविष्य बना सकते हैं. कंपनी में चयनित छात्रों को काफी अच्छी सुविधाएं मिलेंगी. वहीं करियर के लिहाज से भी काफी ग्रोथ होगा. आपको बता दें कि पिछले 2-3 महीनों में विश्वविद्यालय के छात्रों को विभिन्न क्षेत्रों की आधा दर्जन मल्टीनेशनल कंपनी में काम करने का मौका मिला है.

यहां बनेगा इन्क्युबेशन सेंटरपवन कुमार त्रिपाठी ने बताया कि एकेटीयू के कुलपति प्रो. जेपी पांडेय ने बायोटेक पार्क के सीईओ का चार्ज शुक्रवार को लिया. एकेटीयू में बायोटेक पार्क और लाइफ साइंसेज के स्थापित होने वाले इन्क्युबेशन सेंटर पर भी चर्चा की गई. यहां पर इनोवेशन हब की निगरानी में ही इन्क्युबेशन सेंटर स्थापित होगा.
.Tags: Local18, Lucknow news, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : April 6, 2024, 08:29 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 4, 2025

एक तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से अर्टिगा कार के उड़े परखच्चे, छह लोगों की मौत, दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए।

बाराबंकी में तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से अर्टिगा कार के परखच्चे उड़ गए, छह लोगों की मौके…

Protests at SVU After Female Students Complain of Harassment by Professor
Top StoriesNov 4, 2025

SVU में प्रोफेसर द्वारा छात्राओं के साथ हिंसक व्यवहार के आरोपों के बाद विरोध प्रदर्शन शुरू हुए।

तिरुपति: श्री वेंकटेश्वर विश्वविद्यालय में तिरुपति में चार महिला छात्रों ने एक मनोविज्ञान प्रोफेसर के खिलाफ उत्पीड़न का…

Scroll to Top