Sports

‘इतनी तेज आवाज मैंने कभी नहीं सुनी’, धोनी की एंट्री पर चिल्लाए लोग; कमिंस ने दिया तगड़ा जवाब| Hindi News



IPL 2024, SRH vs CSK: सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के कप्तान पैट कमिंस शुक्रवार को खेले गए IPL मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी की मैदान में एंट्री पर हैरान रह गए. हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने उस समय जबरदस्त शोर मचाना शुरू कर दिया, जब महेंद्र सिंह धोनी बल्लेबाजी के लिए उतरे. दर्शकों को इतनी बड़ी तादाद में धोनी को चीयर करते देखना सबसे खास पल साबित हुआ. 
धोनी को लेकर कमिंस ने दिया तगड़ा रिएक्शन    
मैच के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के कप्तान पैट कमिंस ने महेंद्र सिंह धोनी को लेकर बड़ा बयान दिया है. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के कप्तान पैट कमिंस ने कहा, ‘आज रात दर्शकों में पागलपन देखने को मिला. जब एमएस मैदान पर बैटिंग करने आए तो इतनी तेज आवाज थी, जितनी मैंने कभी नहीं सुनी थी.’ बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में महेंद्र सिंह धोनी सिर्फ दो गेंद खेलने के लिए मैदान पर उतरे थे. 
. (@CricCrazyJohns) April 5, 2024

फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की पारी के आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर जब डेरेल मिचेल आउट हुए तो फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. फैंस की ये खुशी महेंद्र सिंह धोनी को बल्लेबाजी के लिए मैदान पर देखने को लेकर थी. महेंद्र सिंह धोनी ने इस मैच में 2 गेंदों का सामना करते हुए 1 रन बनाया. इसके अलावा सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के कप्तान पैट कमिंस ने कहा, ‘पिच अलग थी. जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ा पिच थोड़ी धीमी हो गई. शिवम दुबे स्पिन के खिलाफ अच्छा हमला कर रहे थे.’
हैदराबाद ने चेन्नई को हराया 
पैट कमिंस ने साथ ही अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड की भी जमकर तारीफ की है. पैट कमिंस ने कहा, ‘मैं शुरुआत में अभिषेक और ट्रेविस हेड के सामने गेंदबाजी नहीं करना चाहूंगा.’ बता दें कि तेज गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद एडेन मार्कराम के अर्धशतक और सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की 12 गेंद में 37 रन की विस्फोटक पारी के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद(SRH) ने चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) को छह विकेट से हराया.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 4, 2025

आज का मेष राशिफल: नौकरी-बिजनेस और रिश्तों में बदलाव, मेष राशि वालों की आज चमकेगी किस्मत…लेकिन सावधान रहिए

मेष राशि वालों के लिए आज का दिन उतार-चढ़ाव भरा रहेगा. व्यवसाय में लाभ और नौकरी में नए…

Air India crash sole survivor battles severe PTSD after losing brother
WorldnewsNov 4, 2025

एयर इंडिया की दुर्घटना का एकमात्र जीवित बच्चा भाई को खोने के बाद गंभीर पोस्ट ट्रॉमैटिक स्ट्रेस से जूझ रहा है

न्यूयॉर्क, 12 जून 2025 – एयर इंडिया की दुर्घटना का एकमात्र जीवित शिकार, विश्वासखुमार रामेश ने बीबीसी न्यूज़…

Scroll to Top