Shivam Dube Batting vs SRH: आईपीएल 2024 के 18वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टक्कर राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुई. इस मैच में CSK के धाकड़ बल्लेबाज शिवम दुबे ने गजब की बल्लेबाजी करते हुए छक्कों की बरसात कर दी. भले ही वह अपना अर्धशतक पूरा करने में कामयाब नहीं रहे, लेकिन 45 रन की आतिशी पारी से दुबे ने भारतीय दिग्गज क्रिकेटर्स को अपना फैन बना लिया. युवराज सिंह और इरफान पठान ने शिवम दुबे की बल्लेबाजी को देखकर जून में शूरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में उन्हें शामिल करने की मांग कर दी.
हैदराबाद में गरजा दुबे का बल्ला
शिवम दुबे ने इस मैच में घातक बल्लेबाजी करते हुए मात्र 24 गेंदों में 45 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. वह टीम के टॉप रन स्कोरर रहे. दुबे की इस पारी में 2 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. पिछले आईपीएल मैचों में भी दुबे ने घातक बल्लेबाजी से गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाई हैं. दुबे के अलावा अजिंक्य रहाणे ने 35 रन बनाए. ऋतुराज गायकवाड़ 26 रन बनाकर आउट हुए. जडेजा 23 गेंदों में 31 रन बनाकर नाबाद रहे. धोनी भी इस मैच में बल्लेबाजी के लिए आए लेकिन उन्होंने 2 गेंदों में 1 रन बनाया और नाबाद रहे.
युवराज सिंह और इरफान हुए मुरीद
पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान और युवराज सिंह ने शिवम दुबे की बल्लेबाजी की तारीफ की. इन दोनों दिग्गजों ने उन्हें टी20 वर्ल्ड में जगह देने की मांग कर दी. इरफान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘जहां तक स्पिन हिटिंग क्षमता का सवाल है तो इस समय शिवम दुबे भारतीय क्रिकेट में किसी से भी आगे हैं! वर्ल्ड कप के लिए भारतीय सिलेक्टर्स को उन पर कड़ी नजर रखनी चाहिए.’ युवराज सिंह ने भी पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘देखना अच्छा है, शिवम दुबे आसानी से मैदान के पार गेंद पहुंचा रहे हैं!! मुझे लगता है कि उसे वर्ल्ड कप टीम में होना चाहिए.’
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) April 5, 2024
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) April 5, 2024
टी20 में ऐसे हैं शिवम दुबे के आंकड़े
शिवम दुबे के टी20 फॉर्मेट में आंकड़े देखें तो उन्होंने अब तक 125 मुकाबले खेले हैं, जिनमें उनके बल्ले से 110 पारियों में 2377 रन निकले हैं. उन्होंने यह रन सिर्फ 1695 गेंदों का सामना करते हुए बनाए हैं. उनका सर्वाधिक टी20 स्कोर नाबाद 95 रन है. टी20 फॉर्मेट में उनके नाम 11 अर्धशतक भी हैं. दुबे का इस फॉर्मेट में 140 से ऊपर का स्ट्राइक रेट है. इस फॉर्मेट में वह अब तक 141 छक्के भी लगा चुके हैं.

UP CM Yogi reaches out to Patanis following firing at their residence
LUCKNOW: Two days after the firing incident at Bollywood actress Disha Patani’s parental home in Bareilly, Uttar Pradesh…