Entertainment

R Madhavan Felt happy After Seeing Tattoo On FAN hAND, Photo Gone viral | फैन के हाथ में अपने नाम का टैटू देख हैरान हुए R Madhavan, दिया ये रिएक्शन



नई दिल्ली: साउथ फिल्म इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाले आर माधवन (R Madhavan) को लेकर उनके फैंस काफी क्रेजी हैं. एक्टर को लेकर फैंस के बीच इस कदर दीवानगी है कि उनके एक फैन ने उनका नाम ही अपने हाथ में गुदवा लिया. टैटू वाली यह फोटो सामने आते ही माधवन ने भी रिएक्ट किया है. 
आर माधवन के नाम का टैटू
आर माधवन (R Madhavan) की देश और दुनिया में जबरदस्‍त फैन फॉलोइंग है. वह सोशल मीडिया पर भी अपने चार्म से लोगों का दिल जीत लेते हैं. हाल ही में ऑस्‍ट्रेलिया से एक फैन माधवन को टैटू डेडिकेट किया और उसे इंस्‍टाग्राम पर शेयर किया. इस फोटो को देखकर साफ लग रहा है कि उनके फैन सिर्फ भारत में ही नहीं विदेश में भी हैं. 
माधवन ने व्यक्त किया आभार
फैन ने हाथ में ‘R Madhavan’ लिखवाया और बताया कि यह टेम्‍प्रेरी टैटू था. इस पर लव रिऐक्‍ट करते हुए माधवन (R Madhavan) ने रिप्‍लाई किया. उन्‍होंने कई सारे दिल और हाथ जोड़ने वाले इमोजी बनाए.

माधवन की आने वाली फिल्म
माधवन (R Madhavan)  फिल्‍म ‘रॉकेटरी: द नंबी इफेक्‍ट’ के जरिए डायरेक्‍शन के क्षेत्र में डेब्‍यू करने जा रहे हैं. फिल्‍म 1 अप्रैल 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्‍म एक बायॉग्राफिकल ड्रामा है जिसमें भारतीय साइंटिस्‍ट नंबी नारायनण की जर्नी दिखाई जाएगी. फिल्‍म के लिए शाहरुख खान ने स्‍पेशल कैमियो किया है. फिल्‍म में सिमरन, रजित कपूर, रवि राघवेंद्र, मीषा घोषाल, गुलशन ग्रोवर, कार्तिक कुमार और दिनेश प्रभाकर जैसे ऐक्‍टर्स भी अहम किरदारों में हैं.



Source link

You Missed

Google to invest USD 15 billion in India for first AI-hub, Sundar Pichai briefs PM Modi
Top StoriesOct 14, 2025

गूगल भारत में अपना पहला एआई हब बनाने के लिए 15 अरब डॉलर निवेश करने की योजना बना रहा है, सुंदर पिचाई ने प्रधानमंत्री मोदी को जानकारी दी

गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और आंध्र प्रदेश के…

Donald Trump declines to commit on two-state solution after hostages freed
WorldnewsOct 14, 2025

डोनाल्ड ट्रंप ने दो राज्य समाधान पर प्रतिबद्धता जताने से इनकार किया है जैसे ही बंधकों को रिहा किया गया है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इज़राइल और फलस्तीन के लिए दो राज्यों का समाधान के बारे में पूछे…

PM Modi Meets Mongolian President Khurelsukh Ukhnaa
Top StoriesOct 14, 2025

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगोलिया के राष्ट्रपति खुरेलसुख उखना से मुलाकात की।

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में मंगोलिया के राष्ट्रपति खुरेलसुख उखना से मुलाकात…

Scroll to Top