Sports

चेन्नई के गेंदबाजों और हैदराबाद के बल्लेबाजों के बीच महामुकाबला, जानें कौन सी टीम किस पर भारी| Hindi News



IPL 2024, SRH vs CSK: सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच IPL 2024 का 18वां मुकाबला आज शाम 7:30 बजे से हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. यहां पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने 27 मार्च 2024 को पहले बल्लेबाजी करते हुए 277 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया था. हालांकि, इस बार उनका सामना चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से है, जिसके खिलाफ उसका प्रदर्शन काफी खराब रहा है. 
चेन्नई सुपर किंग्स के पास खतरनाक गेंदबाज
चेन्नई सुपर किंग्स के पास एक से बढ़कर एक खतरनाक गेंदबाजों की फौज है. सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स दोनों अपने पिछले मुकाबलों में हार के बाद इस मैच में उतर रहे हैं. सनराइजर्स हैदराबाद ने गुजरात टाइटंस के सामने घुटने टेक दिए, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स को दिल्ली कैपिटल्स से हार मिली थी. चेन्नई सुपर किंग्स वर्तमान में तीन मैचों में दो जीत के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है, जबकि SRH तीन मैचों में सिर्फ एक जीत के साथ सातवें स्थान पर है.
कौन सी टीम किस पर भारी?
सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच IPL में अब तक 20 बार एक-दूसरे से भिड़ चुकी हैं और सीएसके का पलड़ा भारी रहा है. सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अब तक 20 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स ने 15 जबकि सनराइजर्स हैदराबाद ने सिर्फ 5 मैच जीते हैं. फॉर्म में चल रहे तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान के बिना चेन्नई सुपर किंग्स आज आईपीएल के मैच में सनराइजर्स हैदराबाद से खेलेगी जो अपना दिन होने पर किसी भी आक्रमण की बखिया उधेड़ने में सक्षम है.
जीत की राह पर लौटने उतरेगी चेन्नई
दिल्ली कैपिटल्स से पिछले मैच में हार झेलने के बाद चेन्नई की टीम जीत की राह पर लौटने उतरेगी. इतने लंबे टूर्नामेंट में प्रदर्शन में उतार-चढ़ाव आना लाजमी है और चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने पिछले मैच में मिली हार के बाद यही कहा था. उन्हें और उनके सलामी जोड़ीदार रचिन रविंद्र को हालांकि घूमती गेंदों का सामना करने के लिए तैयार रहना होगा, जिसमें वे दिल्ली के खिलाफ चूक गए थे. क्रिकेटप्रेमी महेंद्र सिंह धोनी को आठवें नंबर से ऊपर बल्लेबाजी करते देखना चाहते थे. उन्होंने पिछले मैच में अपना पुराना फिनिशिर फॉर्म दिखाते हुए 16 गेंद में 37 रन बनाए थे. वैसे उनके ऊपर आने की संभावना कम ही है, क्योंकि वह शिवम दुबे और समीर रिजवी को फिनिशर की भूमिका निभाते देखना चाहते हैं.
मुस्ताफिजुर की जगह ले सकते हैं मुकेश चौधरी 
गेंदबाजी में चेन्नई को कॉम्बिनेशन पर विचार करना होगा, क्योंकि मुस्ताफिजुर अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए वीजा की प्रक्रिया पूरी करने बांग्लादेश लौट गए हैं. अभी तक मुस्ताफिजुर और मथीषा पथिराना की जोड़ी सीएसके के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रही थी. मुस्ताफिजुर की जगह मुकेश चौधरी ले सकते हैं जबकि शार्दुल ठाकुर ने अभी तक एक भी मैच नहीं खेला है.
भुवनेश्वर ने नई गेंद से निराश किया
दूसरी ओर सनराइजर्स हैदराबाद को घरेलू मैदान पर खेलने का फायदा मिलेगा. उसके बल्लेबाजों ने मुंबई के खिलाफ दूसरे मैच में आईपीएल के इतिहास का सर्वोच्च स्कोर बनाया था हालांकि सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल अभी तक प्रभावित नहीं कर सके हैं. गुजरात टाइटंस के खिलाफ पहली बार सनराइजर्स के बल्लेबाज नाकाम रहे. गेंदबाजी में जयदेव उनादकट, मयंक मार्कण्डेय और भुवनेश्वर कुमार महंगे साबित हुए हैं. भुवनेश्वर ने नई गेंद से निराश किया है और तीन मैचों में तीन ही विकेट ले सके हैं. कप्तान पैट कमिंस ने आठ रन प्रति ओवर की दर से रन दिए हैं, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से सहयोग चाहिए.



Source link

You Missed

JD(U) candidate Anant Singh, two accomplices held in connection with Jan Suraaj worker's murder case
Top StoriesNov 2, 2025

जेडीयू प्रत्याशी अनंत सिंह, दो सहयोगियों को गिरफ्तार, जन सुराज कार्यकर्ता की हत्या मामले में जुड़े होने का आरोप

पटना: विवादास्पद जनता दल (यूनाइटेड) प्रत्याशी और पूर्व विधायक अनंत सिंह को शनिवार रात को उनके संदिग्ध रूप…

Congress slams Delhi government's Rs 34 crore cloud seeding drive, calls it a ‘cruel joke’
Top StoriesNov 2, 2025

कांग्रेस ने दिल्ली सरकार के 34 करोड़ रुपये के क्लाउड सीडिंग अभियान की निंदा की, इसे एक ‘क्रूर मजाक’ करार दिया।

रमेश ने आईआईटी दिल्ली के एट्मॉस्फियरिक साइंसेज सेंटर के 31 अक्टूबर 2025 के एक रिपोर्ट का भी उल्लेख…

Scroll to Top