Health

Benefits of banana Eat one Banana in your breakfast diet know benefits of eating banana brmp | Benefits of banana: कई बीमारियों का इलाज है सिर्फ 1 केला, सर्दियों में इस वक्त खाने पर मिलेंगे यह गजब के फायदे



Benefits of banana: आज हम आपके लिए केला के फायदे लेकर आए हैं. ब्रेकफास्ट में केला शामिल करके आप दिनभर के लिए ऊर्जा ले सकते हैं. ये हमारे लिए कई बीमारियों से भी बचाने में कारगर है. अगर आप काम करते वक्त जल्द थक जाते हैं या फिर तनाव महसूस करते हैं तो केले का सेवन कीजिए. 
डाइट एक्सपर्ट डॉक्टर रंजना सिंह कहती हैं कि केले में पोटेशियम पाया जाता है, जिससे हमारी मसल्स में क्रैंप नहीं आते हैं. केले में कार्बोहाइड्रेट पाया जाता है, जो हमारे शरीर को एनर्जेटिक रखता है और हम थकान कम महसूस करते हैं. एक्सरसाइज से पहले अगर आप दो केले खा लेंगे तो एक्सरसाइज के दौरान आप ज्यादा थकान महसूस नहीं करेंगे.
केला में पाए जाने वाले पोषक तत्व (Nutrients found in banana)केला में विटामिन-ए, विटामिन-बी और मैग्नीशियम मिलता है. साथ ही विटामिन-सी, पोटैशियम और विटामिन-बी6, थायमिन, राइबोफ्लेविन भी होता है. केले में 64.3 प्रतिशत पानी, 1.3 प्रतिशत प्रोटीन, 24.7 प्रतिशत कार्बोहाइड्रेट पाया जाता है. ये सभी पोषक तत्व एक हेल्दी शरीर के लिए जरूरी होते हैं.
हेल्थ एक्सपर्ट्स कहते हैं कि अगर 1 केले का सेवन रेग्‍युलर किया जाए तो ब्‍लड प्रेशर को तो ठीक रखा ही जा सकता है, साथ ही कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों से भी खुद को बचाया जा सकता है.
केला खाने के जबरदस्त फायदे (Amazing benefits of eating banana)
केला खाने से मेमोरी बूस्‍ट होती है.
केला खाने से डायजेशन अच्‍छा होता है.
किडनी स्‍टोन की संभावना कम होती है.
केला स्‍ट्रोक के खतरे को कम करता है
केले का सेवन च्‍चों को अस्‍थमा की समस्‍या से दूर रखता है.
तनाव दूर करने में भी केला मददगार है.
वजन कंट्रोल करने के लिए नाश्ते में केला खाएं.
केला खाने का तरीका (how to eat banana)आप इसे कच्‍चा और पका दोनों तरह से खा सकते हैं. कच्‍चा केला आप सब्‍जी या चिप्‍स के रूप में खा सकते हैं, जबकि पके केले को आप डायरेक्‍ट या स्‍मूदी, शेक, सैंडविच आदि के तौर पर भी खा सकते हैं. 
केला खाने का सही समय (right time to eat banana)ब्रेकफास्ट के बाद केले का सेवन करना चाह‍िए. केला खाने का सही समय सुबह 8 से 9 बजे का होता है.
ये भी पढ़ें; Harmful Food for Lung: फेफड़ों को सीधा नुकसान पहुंचाती हैं ये चीजें, जल्द बना लें दूरी!
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.
WATCH LIVE TV



Source link

You Missed

Air India crash sole survivor battles severe PTSD after losing brother
WorldnewsNov 4, 2025

एयर इंडिया की दुर्घटना का एकमात्र जीवित बच्चा भाई को खोने के बाद गंभीर पोस्ट ट्रॉमैटिक स्ट्रेस से जूझ रहा है

न्यूयॉर्क, 12 जून 2025 – एयर इंडिया की दुर्घटना का एकमात्र जीवित शिकार, विश्वासखुमार रामेश ने बीबीसी न्यूज़…

anil mishra
Uttar PradeshNov 4, 2025

पंद्रह साल से नहीं छुई कैंची…..कौन हैं ये शख्स जिनकी मूंछें बनी हुई हैं सुल्तानपुर की पहचान? पढ़ें इनकी कहानी

कुछ लोगों का शौक इतना अनोखा होता है कि वही उनकी पहचान बन जाता है. सुल्तानपुर के एक…

Scroll to Top