Uttar Pradesh

आधी रात को आई अजीब सी डरावनी आवाज, घर के लोग चीखने-चिल्लाने लगे, गांव वालों ने देखा तो फटी रह गई आंखें



मैनपुरीः उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां आधी रात को अनियंत्रित ट्रक घर में जा घुसा. इसके बाद चीख-पुकार मच गई. चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि घर में ट्रक घुसा हुआ है. इस हादसे में घर में सो रहे चार लोग घायल हो गए. इसके बाद पुलिस को दुर्घटना की सूचना दी गई. आनन-फानन में लोगों को जिला अस्पताल भिजवाया गया, जहां चिकित्सकों ने गंभीर हालत में उन्हें सैफई स्थित मिनी पीजीआई के लिए रेफर कर दिया, जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों ने रात में ही हंगामा करते हुए सड़क जाम कर दिया. ट्रक शहर मैनपुरी से कुरावली की तरफ जा रहा था.

घटना जिले के बिछवां थाना क्षेत्र के गांव करीमगंज की है, जहां सड़क किनारे बने मकान में तेज रफ्तार ट्रक घुस गया. ट्रक के टकराते ही घर मे सो रहे लोग चीखने लगे. वहीं आवाज़ सुनते ही आसपास के लोग घर से बाहर गये. आनन-फानन में घर के अंदर के लोगों को बाहर निकाला. आक्रोशित लोगों ने जाम लगा दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाकर जाम खुलवाया.

वहीं उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया, जहां दो लोगों की मौत हो गई और 10 लोग घायल हो गए. यह हादसा NH-76 के बांदा-अतर्रा सड़क पर हुआ है. यह टक्कर कार और ऑटो के बीच हुई है. सभी घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार जारी है. इलाज के दौरान केसरी नाम की महिला और नत्थू नाम के व्यक्ति की मौत हो गई. बाकी 8 घायलों का उपचार किया जा रहा है, जिसमें से 2 कि हालत नाजुक बताई जा रही है. घटना बांदा-इलाहाबाद मार्ग में गिरवां थाना क्षेत्र अंतर्गत हुई है.
.Tags: Mainpuri News, Road accident, UP newsFIRST PUBLISHED : April 5, 2024, 10:07 IST



Source link

You Missed

Trump hints at possible India visit next year amid ongoing trade talks
Top StoriesNov 7, 2025

ट्रंप ने आगामी वर्ष में भारत यात्रा के संभावित दौरे की ओर इशारा किया है, जो वर्तमान व्यापार वार्ताओं के बीच है

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की, उन्हें “एक महान व्यक्ति”…

authorimg
Uttar PradeshNov 7, 2025

उत्तर प्रदेश की मौसम स्थिति आज: कोहरे के आगोश में डूबने वाला है यूपी, तेजी से गिरेगा तापमान, आने वाली है भयंकर ठंड, आ गया नया अपडेट

उत्तर प्रदेश में मौसम का रूख बदलने वाला है. धूप की किरणें अब धीमी पड़ रही हैं और…

Scroll to Top